नेहरू युवा केंद्र वाराणसी द्वारा 15वाँ आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 22.11.2023 से 28.11.2023 तक जय पब्लिक स्कूल कोरोता अलाउद्दीनपुर वाराणसी में आयोजित किया गया है।
नेहरू युवा केंद्र वाराणसी द्वारा 15वाँ आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 22.11.2023 से 28.11.2023 तक जय पब्लिक स्कूल कोरोता अलाउद्दीनपुर वाराणसी में आयोजित किया गया है। वाराणसी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा गृह मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में भारत के प्रमुख 8 जनपदों के आदिवासी युवा एवं CRPF / SSB / NYKS के 200 महिला / पुरुष प्रतिभागी एवं स्कार्ट सहित कुल 220 भाग ले रहे हैं। Sale कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के सर्वाधिक पिछड़े 26 जनपदों के आदिवासी युवाओं दूसरी बार को आकांक्षात्मक जिलो में ले जाकर उनको विकास के नए आयाम से परिचित कराना एवं उनको जागरूक करना, सरकार की सभी विकास की योजनाओं से परिचित कराना एवं मूलभूत समस्याओं पर किस प्रकार कार्य किया जा सकता है. इस पर उनका प्रशिक्षण कराना है।
उक्त सात दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन विषय विशेषज्ञों द्वारा शैक्षणिक सत्र एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा आदिवासी युवाओं को काशी विश्वनाथ मंदिर काशी के घाट, सारनाथ, टीएमसी, जनपद के ऐतिहासिक स्थल आदि की जानकारी एवं भ्रमण कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में झारखंड के गुमला, लातेहार, पश्चिम सिंह भूमि, लोहरदगा, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम, महाराष्ट्र प्रदेश के गढ़चिरौली तथा बिहार प्रदेश के जमुई एवं गया के प्रतिभागी सम्मानित रहेंगे। इन जनपदो के कलाकार अपनी गौरवशाली परंपरा के परंपरागत लोककला पर आधारित प्रत्येक दिवस सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे।
What's Your Reaction?