जेनिथ मॉडल स्कूल का तीसरा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

जेनिथ मॉडल स्कूल का तीसरा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी कला स आए हुए मेहमानों और  अभिभावकों   दिल जीत लिया

(प्रयागराज) यमुनापार क्षेत्र के बारा तहसील अंतर्गत शंकरगढ के प्रतिष्ठित जेनिथ मॉडल स्कूल रानीगंज पगुआर का तीसरा वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक कला से लोगों का दिल जीत लिया। जेनिथ मॉडल स्कूल अपने चौथे साल में क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित स्कूल बन गया है। कम समय मे इस विद्यालय के बच्चे कई क्षेत्रों में स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया।

इस वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि डॉ. वीपी सिंह,दीवान सिंह वरिष्ठ वकील,राकेश सिंह डायरेक्टर जमुनिहा इंटर कॉलेज,समरजीत सिंह डायरेक्टर जेनिथ मॉडल स्कूल के साथ क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में अभिवाहक एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा 8 वीं तक के छात्र एवं छात्राओं में अपनी तरह तरह की कलाओं से आए हुए मेहमानों एवँ अभिवाहकों का दिल जीत लिया। स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण एवं आज के परिवेश में होने वाली घटनाओं पर बहुत अच्छा अभिनय करके अच्छा संदेश दिया। नन्हे मुन्ने बच्चों में तरह तरह के परिधानों में मनमोहक दिख रहे थे। आपको बता दे कि इस विद्यालय का ये चौथा वर्ष है इतने कम समय मे शिक्षा के क्षेत्र में ये विद्यालय बहुत आगे निकल गया है। इस विद्यायल में हर वर्ष 5 गरीब बच्चों एवं 2 किसान के बच्चों को फ़्री शिक्षा दी जाती है जिनके माता पिता इस दुनियां में नही है,इन बच्चों को फ़्री ड्रेस एवं किताबे फ्री दी जाती है।

मुख्य अतिथि डॉ. वीपी सिंह ने कहा कि ये विद्यालय कम समय मे शिक्षा के क्षेत्र में जो मुकाम हासिल किया वो सरहानीय योग्य है,इस विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी योग्यता से इस विद्यालय का नाम पूरे जिले एवं प्रदेश में इस क्षेत्र का नाम रोशन किया। वही विद्यालय की प्रिंसपल प्रियंकला सिंह ने कहा कि हम इस विद्यालय के माध्यम से क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने की कोशिश की,क्योकि यह क्षेत्र शुरू से बहुत पिछड़ा रहा है। यह क्षेत्र पहाड़ी और पठारी होने के कारण शुरू से पिछड़ा रहा है खासतौर पर शिक्षा के क्षेत्र में। मेरा परिवार एक गरीब किसान परिवार से ताल्लुक रखता है,मेरे परिवार की सोच थी कि शिक्षा को आगे बढ़ाया जाए जिससे क्षेत्र और आसपास के गरीब किसान एवं मजदूरों के बच्चों को आगे बढ़ाया जाए जिसको लेकर चार वर्ष पहले इस विधालय की नींव रखी गई।
  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow