लखनऊ में गरजे मुख्यमंत्री तो बाँदा में देर रात्रि सड़क पर उतरे SP और RTO
LIVEUPWEB BAANDA उत्तर प्रदेश केबाँदा में टूरिस्ट बस में ओवर लोडिंग को लेकर आज 12:00 बजे रात्रि में पुलिस अधीक्षक अभिनंदनएव आर टी की की बड़ी कार्यवाही नगर के अंतर्गत कृषि विश्वविद्यालय प्रौद्योगिकचौराहे से बाँदा होते हुये सूरत मुंबई की ओर जा रही प्राईवेट बस पर की गई कार्यवाही बस तत्काल प्रभाव से सीच कर दिया गया हैमालिक क़े विरुद्ध मुक़दमा दर्ज |
LIVEUPWEB BAANDA उत्तर प्रदेश केबाँदा में टूरिस्ट बस में ओवर लोडिंग को लेकर आज 12:00 बजे रात्रि में पुलिस अधीक्षक अभिनंदनएव आर टी की की बड़ी कार्यवाही नगर के अंतर्गत कृषि विश्वविद्यालय प्रौद्योगिकचौराहे से बाँदा होते हुये सूरत मुंबई की ओर जा रही प्राईवेट बस पर की गई कार्यवाही बस तत्काल प्रभाव से सीच कर दिया गया हैमालिक क़े विरुद्ध मुक़दमा दर्ज | मात्र इस बस की सवारी कैपेसिटी36 है उसमे प्राइवेट बस माफिया भूसा की तरह नॉन ऐसी 96 सावरिया भरी हुयी थी, क्षेत्र का आदमी मुंबई सूरत लाखों की तादाद में जाता और आता है ऐसे ही तमाम प्राइवेट बसें,
बिना रोड परमिट चार चार राज्यों को पार करके मुंबई और सूरत पहुंच जाते हैं क्षेत्रों से ज्यादा तादाद में सेटिंग करके बस माफिया गाड़ियां चला रहे हैं परिवहन विभाग को रोड का टैक्स करोड़ों का चूना लगा रहे हैं| जमा ही नहीं होता वह सिर्फ ऊपर ही
अधिकारियों और पुलिस प्रशासन सब पर जाता है, अब हकीकत में पुलिस अधीक्षक बांदा आरटीओ विभाग अपनी सही अधिकारों का प्रयोग करना शुरू किया है|
कोई बंधन नहीं है यह माफिया काफी पावरफुल है और इनके तार बहुत दूर-दूर तक फैले हुए हैं यहां तक कि विदेश तक में फैले हुए हैं, बस माफियाओं ने इंटरनेशनल माफियाओं के साथ मिलकर बांदा से यात्री यज्ञ हैदराबाद जाना चाहे मुंबई सूरत कोलकाता जम्मू कश्मीर जयपुर गोवा हर जगह के लिए बांदा से जारी आपको उपलब्ध मिलेगी और आपको ले जाएंगे और आपको एक सीट पर 6 सवारियां लाद देंगे किराया आपसे पूरा लेंगे और आपको लगेज की तरह बस में भूसे की तरह,
जानवरों की तरह भरकर ले जाएंगे ऐसा लगता है जैसे योगी सरकार को इसकी भनक हो चुकी है और योगी सरकार और केंद्र सरकार मिलकर कोई आई ऑपरेशन चला रहे हैं जिसके तहत आज एक बड़ी कार्रवाई हुई है इस गाड़ी को सीज कर दिया गया है इसके मालिक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर दी गई है और जितनी भी सवारिया जहां भी जाना है उनको गंतव्य स्थान तक छुड़वाने के लिए बांदा आरटीओ विभाग व्यवस्था की है
What's Your Reaction?