जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदाता सूची को त्रुटि रहित करने हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करने को कहा
वाराणसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में वर्तमान में गतिशील विधान सभा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को राइफल क्लब सभागार में बैठक आयोजित हुई। जिसमे जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची को त्रुटि रहित करने हेतु समस्त राजनैतिक दल अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में समस्त राजनैतिक दल बीएलए की नियुक्ति अविलंब कर लें।
जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदाता सूची को त्रुटि रहित करने हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करने को कहा
निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में समस्त राजनैतिक दल बीएलए की नियुक्ति अविलंब कर लें- एस.राजलिंगम
जिन राजनैतिक दलों ने बीएलए की नियुक्ति कर ली है, वे उन्हें ऐक्टिवेट कर दें-जिला निर्वाचन अधिकारी
संवेदनशील बूथों के विषय में भी सूचना उपलब्ध कराये
मृतक एवं डुप्लीकेट नामों को सूची से बाहर किया जाय
मतदाता सूची सहित निर्वाचन संबंधी अन्य जानकारी के लिए अधिक से अधिक लोगों को वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कराया जाय
वाराणसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में वर्तमान में गतिशील विधान सभा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को राइफल क्लब सभागार में बैठक आयोजित हुई। जिसमे जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची को त्रुटि रहित करने हेतु समस्त राजनैतिक दल अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में समस्त राजनैतिक दल बीएलए की नियुक्ति अविलंब कर लें।
उन्होने कहा कि जिन राजनैतिक दलों ने बीएलए की नियुक्ति कर ली है, वे उन्हें ऐक्टिवेट कर दें। वर्तमान मतदेय स्थलों के परिवर्तन/संभाजन से संबंधित यदि कोई सुझाव हो, तो अविलंब अवगत करा दें।संवेदनशील बूथों के विषय में भी सूचना उपलब्ध करा सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में सभी पात्र व्यक्तियों का नाम जुड़वाया जाय तथा अपात्र व्यक्तियों का नाम सूची से बाहर किया जाय। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची में 18 से 19 साल के नए मतदाता तथा छूटी हुई महिला मतदाताओं का अधिक से अधिक नाम जोड़ा जाय। इसके साथ ही मृतक एवं डुप्लीकेट नामों को सूची से बाहर किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग के निर्देश के क्रम में निर्वाचन प्रक्रिया की पूर्ण पारदर्शिता हेतु समस्त राजनैतिक दलों से सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची सहित निर्वाचन संबंधी अन्य जानकारी के लिए अधिक से अधिक लोगों को वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कराया जाय।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन, संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?