जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्रामों में निर्धारित कार्यों/योजनाओं के संतृप्तिकरण के संबंध समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

हर घर नल से जल योजना में प्राप्त शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तत्काल सुनिश्चित कराये-एस. राजलिंगम प्रत्येक सांसद आदर्श ग्रामों का डोर टु डोर सर्वे कराकर यह देख लिया जाए कि निर्धारित समस्त कार्य पूर्ण हो चुके हैं 

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्रामों में निर्धारित कार्यों/योजनाओं के संतृप्तिकरण के संबंध समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

वाराणसी/दिनाँक 24 फरवरी, 2024 (सू0वि0)

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्रामों में निर्धारित कार्यों/योजनाओं के संतृप्तिकरण के संबंध समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

हर घर नल से जल योजना में प्राप्त शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तत्काल सुनिश्चित कराये-एस. राजलिंगम

प्रत्येक सांसद आदर्श ग्रामों का डोर टु डोर सर्वे कराकर यह देख लिया जाए कि निर्धारित समस्त कार्य पूर्ण हो चुके हैं 

साथ ही मौके पर यदि अन्य पात्र लाभार्थी मिलते है, तो उन्हें भी संबंधित योजनाओं से अविलंब संतृप्त किया जाए

        वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में शनिवार को प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्रामों में निर्धारित कार्यों/योजनाओं के संतृप्तिकरण के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा हुई। 
      बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में चयनित सांसद आदर्श ग्रामों में पेयजल, सड़क, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड, शौचालय, आयुष्मान, स्वयं सहायता समूह के गठन, उज्ज्वला योजना, विद्युत कनेक्शन, भूमि आवंटन/पट्टे, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग आदि अन्य विभागीय योजनाओं से शत-प्रतिशत संतृप्त करने की कार्यवाही अविलंब सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सांसद आदर्श ग्रामों का डोर टु डोर सर्वे कराकर यह देख लिया जाए कि निर्धारित समस्त कार्य पूर्ण हो चुके हैं, साथ ही मौके पर यदि अन्य पात्र लाभार्थी मिलते है, तो उन्हें भी संबंधित योजनाओं से अविलंब संतृप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि उक्त ग्रामों में पंचायत भवन, परिषदीय स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, पोलिंग बूथ आदि को भी पूरी तरह से मानक के अनुसार दुरुस्त कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल योजना में कतिपय शिकायतें प्राप्त होती हैं, यह स्थिति कत्तई उचित नहीं है। गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित किया जाए अन्यथा आगे शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित होगी। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां कहीं भी हैंडपंप खराब हो उन्हें तत्काल ठीक कर लिया जाए। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सांसद आदर्श ग्रामों के निर्धारित कार्यों को एक सप्ताह के अंदर संतृप्तीकरण की कार्रवाई प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें  उक्त कार्यों में किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
       बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी,पीडी डीआरडीए, उप निदेशक कृषि, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, पी डब्ल्यू डी के अभियंता, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, खंड विकास अधिकारीगण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow