काशी के दक्षिणी विधान सभा में बह रही है विकास की गंगा: डा नीलकंठ तिवारी ,विधायक ने 7 करोड़ की विकास परियोजना का किया लोकार्पण/शिलान्यास
आज दिनांक 8 अप्रैल, 2023 को पराड़कर भवन, मैदागिन वाराणसी में शहर दक्षिणी विधानसभा के विधायक/पूर्व राज्यमंत्री डा नीलकंठ तिवारी ने विधानसभा क्षेत्र के पानी, सड़क जैसे मूल-भूत सुविधाएं व अन्य विभिन्न विकास कार्यों से जुड़े कुल रूपये- 706.21 लाख का लोकार्पण/ शिलान्यास किया।
काशी के दक्षिणी विधान सभा में बह रही है विकास की गंगा: डा नीलकंठ तिवारी विधायक ने 7 करोड़ की विकास परियोजना का किया लोकार्पण/शिलान्यास
आज दिनांक 8 अप्रैल, 2023 को पराड़कर भवन, मैदागिन वाराणसी में शहर दक्षिणी विधानसभा के विधायक/पूर्व राज्यमंत्री डा नीलकंठ तिवारी ने विधानसभा क्षेत्र के पानी, सड़क जैसे मूल-भूत सुविधाएं व अन्य विभिन्न विकास कार्यों से जुड़े कुल रूपये- 706.21 लाख का लोकार्पण/ शिलान्यास किया।
शिलान्यास के क्रम में के विधायक नीलकंठ तिवारी ने विधायक निधि से रूपये 45.46 लाख, त्वरित योजना से रूपये -282.23 लाख का लोकार्पण एवं त्वरित योजना से ही रूपये-296.59 तथा पूर्वांचल निधि से 33.66 लाख का शिलान्यास कर कुल 706.21 लाख रूपये से विधानसभा के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास कर शहर दक्षिणी विधानसभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ के नए काशी के सपने को साकार कर रहे हैं।
डा नीलकंठ तिवारी ने कहा कि वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काशी के विकास का मॉडल प्रस्तुत किया जा रहा है। पूर्व में सड़क पानी को लेकर आंदोलन किए जाते थे, परंतु अब विकास की धारा में इन सभी मूलभूत सुविधाओं का लाभ प्रदान करते हुए विकास कार्यों को जनता को समर्पित किया जा रहा है।
उक्त अवसर पर डा नीलकंठ तिवारी ने कहा हाल ही में योगी सरकार के दूसरे कार्यालय का एक वर्ष पूरा हुआ है। इस क्रम में लगातार जन-जन से जुड़े मूल-भूत सुविधाएं को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है।
वाराणसी शहर दक्षिणी विधानसभा में करीब 55 से अधिक मिनी ट्यूबेल को लगाकर प्रदेश में पहले स्थान की वरीयता प्राप्त है।
वर्तमान में जनता की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए एक विशेष प्रावधान किया गया है। दक्षिणी विधानसभा में विगत 6 वर्षों में विकास के प्रत्येक संभावनाओं पर कार्य किया गया है। स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल केंद्र, पर्यटन, मठ मंदिर, पार्क, कुंड समस्त क्षेत्रों में विकास कार्य किया गया है। सड़क, ओवरब्रिज की योजनाएं जो वर्षों से फाइल में दबी पड़ी हुई थी, उसे भी पूर्ण करने का कार्य किया गया है।
उक्त अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, महानगर उपाध्यक्ष डा आलोक श्रीवास्तव, आत्मा विसेश्वर, नीरज जायसवाल, दिलीप साहनी, साधना वेदांती, तीनों मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, संदीप चौरसिया, गोपाल जी गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
संचालन किसान मोर्चा के अध्यक्ष योगेश सिंह पिंकू तथा धन्यवाद ज्ञापन नलिन नयन मिश्र ने किया।
What's Your Reaction?