डेन काशी केबल नेटवर्क संचालकों की मनमानी फिर एक बार सामने आई है
डेन काशी केबल नेटवर्क संचालकों की मनमानी फिर एक बार सामने आई है ब्रॉडकास्टर से समझौते और पैसा ना देने के कारण ब्रॉडकास्टररो ने अपने सभी चैनलों का प्रसारण डेन काशी पर बंद कर दिया है इसके पीछे जब हम लोगों ने जानकारी प्राप्त की तो जानकारियां आई की डेन काशी के संचालकों निदेशकों द्वारा ब्रॉडकास्टरो से न तो एग्रीमेंट किया गया है नाही उन ब्रॉडकास्टरों को किसी तरह का भुगतान किया है जिसके कारण ब्रॉडकास्टरो ने डेन काशी के माध्यम से अपने चैनलों का प्रसारण बंद कर दिया है
डेन काशी केबल नेटवर्क संचालकों की मनमानी फिर एक बार सामने आई है ब्रॉडकास्टर से समझौते और पैसा ना देने के कारण ब्रॉडकास्टररो ने अपने सभी चैनलों का प्रसारण डेन काशी पर बंद कर दिया है इसके पीछे जब ने जानकारी प्राप्त की तोजो सूत्रों से जानकारियां आई की डेन काशी के संचालकों निदेशकों द्वारा ब्रॉडकास्टरो से न तो एग्रीमेंट किया गया है नाही उन ब्रॉडकास्टरों को किसी तरह का भुगतान किया है जिसके कारण ब्रॉडकास्टरो ने डेन काशी के माध्यम से अपने चैनलों का प्रसारण बंद कर दिया है जिसके कारण डेन काशी केबल नेटवर्क के ग्राहकों को चैनल ना देखने का अभाव मिलना है वही दूसरी तरफ नेट विजन और एसआर डिजिटल के संचालक राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे केबल नेटवर्क पर सभी प्रकार के चैनलों का प्रसारण किया जा रहा है क्योंकि हमारी कंपनी द्वारा सभी ब्रॉडकास्टर से एग्रीमेंट कर भुगतान कर दिया गया है सरकार द्वारा निर्धारित सभी नियमों का पालन करने के कारण ग्राहकों को कुछ चंद रुपए अधिक भुगतान कर सभी चैनेल का प्रसारण अपने टीवी स्क्रीन पर देखा जा सकता है वही डेन काशी सहित अन्य केबल नेटवर्क संचालकों द्वारा ब्रॉडकास्टर से न ही कोई एग्रीमेंट किया गया है और ना ही ब्रॉडकास्टर को किसी प्रकार का भुगतान किया गया है जिसके कारण ब्रॉडकास्टर ने सभी प्रमुख चैनलों का प्रसारण डेन काशी सहित अन्य को पर बंद कर दिया
वैसे डेन काशी अपने ग्राहकों के साथ पूरी तरह से छलावा कर रही है क्योंकि अब केबल नेटवर्क के माध्यम से आप जो अपने टीवी स्क्रीन पर चैनल का प्रसारण देते हैं वह प्रीपेड यानी पूर्व भुगतान कर ही देखा जाता है ऐसी स्थिति में डेन काशी द्वारा अपने ग्राहकों को बिना पूर्व सूचना दिए चैनलों का प्रसारण बंद होना डेन काशी संचालकों ने ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी के साथ लाखों रुपए का घोटाला भी किया गया है यदि ग्राहक चाहे तो डेन काशी के संचालकों पर धोखाधड़ी अमानत में खयानत सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज करा सकते हैं
वैसे डेन संचालक धर्मेंद्र कुमार सिंह दीनू और उसका पूरा परिवार एक अभ्यस्त अपराधी है और पूरे खानदान का आपराधिक इतिहास थाना रामनगर में d31 गैंग के रूप में पंजीकृत है
What's Your Reaction?