देश-दुनिया करेगी दिव्य-भव्य अयोध्या के दर्शनः सीएम

लखनऊ/अयोध्या 21 अक्टूबर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए डबल इंजन की सरकार ने 30 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट को मंजूर किया है। इनमें अधिकांश परियोजनाएं अब पूर्ण होने की तरफ अग्रसर हैं। हमारा प्रयास है कि दीपोत्सव के आयोजन तक ज्यादातर प्रोजेक्ट पूरे हो जाएं, जो बचेंगे, उन्हें 31 दिसंबर तक पूरा करते हुए दिव्य-भव्य अयोध्या हम लोग देश व दुनिया के श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराएंगे। दीपोत्सव के लिए पूरी अयोध्या पहले से तैयार है। साथ ही जनवरी 2024 के उस भव्य आयोजन के लिए भी अपने आप को तैयार करेगी, जिसका इंतजार 500 वर्ष से अयोध्या, प्रदेश वासियों व सनातन धर्मावलंबियों को है।

देश-दुनिया करेगी दिव्य-भव्य अयोध्या के दर्शनः सीएम

देश-दुनिया करेगी दिव्य-भव्य अयोध्या के दर्शनः सीएम 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में पत्रकारों से की वार्ता


हमारी कोशिश होगी दीपोत्सव तक पूरे हो जाएं अधिकांश प्रोजेक्टः सीएम 

सीएम ने दिया आश्वासनः बचे कार्य 31 दिसंबर तक पूरा कर लेंगे

बोले- डबल इंजन की सरकार ने अयोध्या के लिए 30 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट अयोध्या के लिए किया मंजूर

लखनऊ/अयोध्या 21 अक्टूबर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए डबल इंजन की सरकार ने 30 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट को मंजूर किया है। इनमें अधिकांश परियोजनाएं अब पूर्ण होने की तरफ अग्रसर हैं। हमारा प्रयास है कि दीपोत्सव के आयोजन तक ज्यादातर प्रोजेक्ट पूरे हो जाएं, जो बचेंगे, उन्हें 31 दिसंबर तक पूरा करते हुए दिव्य-भव्य अयोध्या हम लोग देश व दुनिया के श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराएंगे। दीपोत्सव के लिए पूरी अयोध्या पहले से तैयार है। साथ ही जनवरी 2024 के उस भव्य आयोजन के लिए भी अपने आप को तैयार करेगी,  जिसका इंतजार 500 वर्ष से अयोध्या, प्रदेश वासियों व सनातन धर्मावलंबियों को है। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अयोध्या में पत्रकारों से वार्ता के दौरान यह बातें कहीं। सीएम ने कहा कि अयोध्या में पुनः आने का अवसर प्राप्त हुआ है। इस दौरान शासन से जुड़े विकास कार्यों की गहन समीक्षा हुई है। सीएम ने सभी को शारदीय नवरात्रि व विजयादशमी की शुभकामना दी। 

प्रदेश-देश के लिए आने वाला है गौरवशाली क्षण
सीएम ने कहा कि अयोध्या, प्रदेश व देश के लिए वह गौरवशाली क्षण आने वाला है, जब जनवरी 2024 में यशस्वी प्रधानमंत्री जी के द्वारा 500 वर्षों के लंबे इंतजार को समाप्त करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम को एक बार फिर से उनके भव्य मंदिर में विराजमान कराने का दिव्य आयोजन होगा। देश-दुनिया एक नई अय़ोध्या,  भव्य अयोध्या का दर्शन करेगी। इसकी तैयारी हमारे स्तर पर प्रारंभ की गई है। इसका पहला रिहर्सल दीपोत्सव पर देखने को मिलेगा। प्रदेश सरकार की ओर से पिछले छह वर्षों से अनवरत दीपोत्सव का आयोजन कर अयोध्या को वैश्विक मंच पर पुनर्स्थापित करने का सफलतम प्रयास किया गया। 

अयोध्या को सबसे सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित करना हमारी प्राथमिकता
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के प्रेरणा व मार्गदर्शन में जो कार्य चल रहे हैं। इन विकास कार्यों के माध्यम से अयोध्या की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखते हुए भौतिक विकास की दृष्टि से भी दुनिया की सबसे सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित करना, इसके लिए विभिन्न विभागों को कार्यों के मानक व गुणवत्ता को बनाए रखते हुए समयबद्ध तरीके से इस कार्यक्रम को बढ़ाने के लिए पहले ही स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। आज उसकी समीक्षा की गई। प्रसन्नता है कि सभी विभागों ने अपने कार्यों को युद्ध स्तर पर आगे बढ़ाया है। 

इस दौरान कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी,  विधायक वेदप्रकाश गुप्त,  डॉ. अमित सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow