यासीन मलिक को फांसी की मांग को लेकर वाराणसी के जिला मुख्यालय पर फुका गया पुतला
26/05/2022गुरुवार सुबह11:30बजे सामाजिक संस्था प्रणाम् वन्देमातरम् समिति के अध्यक्षअनुप जायसवाल के नेतृत्व में वाराणसी जिला मुख्यालय पर आतंकवादी यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा का स्वागत व एन आइ ए से ऊपरी अदालत में ले जा कर अपिल करते हुए फांसी की सजा की मांग की गई ।कार्यक्रम का नेतृत्व अनुप जायसवाल संचालन दिनेश कालरा जी,धन्यवाद विपुल पाठक जी ने* किया।कार्यक्रम में वक्ताओं ने नारे लगाते हुए कहा कि
liveupweb वाराणसी;- 26/05/2022गुरुवार सुबह11:30बजे सामाजिक संस्था प्रणाम् वन्देमातरम् समिति के अध्यक्षअनुप जायसवाल के नेतृत्व में वाराणसी जिला मुख्यालय पर आतंकवादी यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा का स्वागत व एन आइ ए से ऊपरी अदालत में ले जा कर अपिल करते हुए फांसी की सजा की मांग की गई ।कार्यक्रम का नेतृत्व अनुप जायसवाल संचालन दिनेश कालरा जी,धन्यवाद विपुल पाठक जी ने* किया।कार्यक्रम में वक्ताओं ने नारे लगाते हुए कहा कि
(अपनी खुशी अधुरी है,यासीन को फांसी जरूरी) * कार्यक्रम में सभी ने सम्बोधित करते हुए कहा की जिसतरह के आतंकी घटना में इन सब की भूमिका रही हैं उसके लिए इन्हें फांसी लगाकर ही सही मायने में पीडितों को राहत पहुचाया जा सकता है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुप गुप्ता एडवोकेट,धीरेंद्र शर्मा,रौशन भारती एडवोकेट,मुकेश मिश्र एडवोकेट,कंचन जी एडवोकेट, सुजीत प्रजापति एडवोकेट, संदीप उपाध्यक्ष एडवोकेट, बसंत एडवोकेट,संजय गुप्ता,धरमचंद, आदि अनेकों लोग उपस्थित थे।वन्देमातरम् आपका अनुप जायसवाल
What's Your Reaction?