तालियों की गूंज और डांडिया की धुन से गूंजा पूरा रामनगर का इलाका : सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों में नजर आया खासा उत्साह
वाराणसी। सोमवार को शारदीय नवरात्र का नौवां दिन है। आज मां की पूरा आराधना होकर कल मां वापस अपने घर को चली जायेंगी लेकिन मां की विदाई से फल जश्न और उल्लास का माहौल अभी भी कायम है। मां की आराधना व वंदना के साथ जो जगह जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और गरबा के जलसे का आयोजन किया रहा है। इसी कड़ी में जीत होम्स सोसाइटी द्वारा रामनगर में आयोजित किये गये 9 दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव का आज सोमवार को नवां दिन है। वहीं जीत रिवेरा कैंपस में चल रहे सांस्कृतिक कर्यक्रम लोगों का उत्साह देखते बन रहा था।
- तालियों की गूंज और डांडिया की धुन से गूंजा पूरा रामनगर का इलाका : सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों में नजर आया खासा उत्साह
-जीत होम्स सोसाइटी के द्वारा आयोजित नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव का नवा दिन
वाराणसी। सोमवार को शारदीय नवरात्र का नौवां दिन है। आज मां की पूरा आराधना होकर कल मां वापस अपने घर को चली जायेंगी लेकिन मां की विदाई से फल जश्न और उल्लास का माहौल अभी भी कायम है। मां की आराधना व वंदना के साथ जो जगह जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और गरबा के जलसे का आयोजन किया रहा है। इसी कड़ी में जीत होम्स सोसाइटी द्वारा रामनगर में आयोजित किये गये 9 दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव का आज सोमवार को नवां दिन है। वहीं जीत रिवेरा कैंपस में चल रहे सांस्कृतिक कर्यक्रम लोगों का उत्साह देखते बन रहा था।
आज के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहर केंकई नामचीन कलाकारों ने शिरकत किया और उनके साथ सोसाइटी व स्थानीय लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ायी।
सांस्कृतिक कर्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित सभी कलाकारों का स्वागत व सम्मान किया गया। इसमें जीत सिन्हा और राज सिंहा ने पुष्पगुच्छ वी अंगवस्त्रम पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं स्वागत कर्ताओं में मुख्य रूप से रवि शंकर शर्मा, वी.वी.सिंह, धर्मवीर यादव, प्रवीण गुप्ता, सुजीत जायसवाल, मनोज मिश्रा, कन्हैयालाल श्रीवास्तव, आर.पी. सिंह, अजय जायसवाल के साथ अन्य लोग मौजूद रहें।
सम्मान के बाद जलसे का आरंभ किया गया। कार्यक्रम में माँ की संध्या आरती उतारी गयी। जिसमे एक-एक करके सभी ने माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया। जीत होम्स सोसायटी की ओर से आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से दक्ष जी अग्रवाल, एस.के. चौरसिया,अश्वनी यादव के साथ सोसायटी के अन्य सदस्य मौजूद रहें।
मां की आरती के बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसने सभी का आकर्षण अपनी टीआरएफ खींच लिया। इसके बाद अंत में डांडिया रास और गरबे के आयोजन हुआ।
छोगड़ा टाडा, पंखुड़ा हो पंखुडा, धोलिडा ढोल जैसे गीतों पीआर सभीजमकर थिरके हुए नजर आए। विशेष परिधान धारण किए लोगों ने मां के गीत पर मिलकर नृत्य किया। पूरा वातावरण नवरात्रि के रंग में रंगा नजर आया। वहीं गीतों ने पूरा समां बांध दिया।
कार्यक्रम का संचालन प्रियांशी गुप्ता, स्रधा चौबे ने किया। वहीं प्रसाद वितरण अनुष्का चैरासिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष भूमिका प्रेम प्रकाश, पारसनाथ सिंह ने निभाई और माता दुर्गा के पंडाल व्यवस्था में प्रवीण गुप्ता, राम प्रताप सिंह और रमाशंकर प्रसाद शामिल रहें।
इसके साथ ही जीत होम्स सोसायटी की ओर से आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय बहादुर सिंह, सुजीत जयसवाल, प्रवीण गुप्ता, धर्मवीर, गौरव जयसवाल, मनोज मिश्रा, रविंद्र सिंह, के. रामप्रताप सिंह, कन्हैयालाल श्रीवास्तव, राघवेंद्र उर्फ रघु, आकाश देवबंशी, आशुतोष सोनी, अजय जायसवाल, आशीष अग्रवाल, आर. स. प्रसाद, सुनील अग्रवाल और डॉक्टर एस. खुराना के साथ अन्य सदस्य मौजूद रहें।
रामनगर में आयोजित किए गए इस नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव में जीत होम सोसाइटी के सदस्यों के साथ अन्य स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया। सभी लोग माँ के गीत के धुनों पर डंडियां और गरबा करते नजर आयें।
What's Your Reaction?