मंडलायुक्त द्वारा शुभंकर तथा ट्रॉफी का अनावरण किया गया
68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2024-25 का हुआ उद्घाटन
मंडलायुक्त द्वारा शुभंकर तथा ट्रॉफी का अनावरण किया गया
राष्ट्रीय खेल हेतु वाराणसी को चुना जाना अपने आप में गर्व की बात है
काशी के आतिथेय भावना से आनेवाले खिलाड़ियों को परिचित करायें
प्रतियोगिता का आयोजन बीएचयू के एम्फीथिएटर मैदान में 10 से 14 दिसंबर तक होगा जिसमें कुल 45 टीमों के 1080 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा वाराणसी में आयोजित हो रही 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल ( अंडर-14, बालक एवं बालिका वर्ग) प्रतियोगिता 2024-25 हेतु शुभंकर तथा ट्रॉफी का अनावरण किया गया। उन्होंने उद्घाटित शुभंकर को यहां की संस्कृति के अनुरूप चुनने हेतु भी डिजाइन करने वाले के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। इस अवसर पर उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि पूरे देश की प्रतियोगिता हेतु वाराणसी को चुना गया है। हम सबकी सामुहिक जिम्मेदारी है की हम काशी के आतिथेय भावना को प्रदर्शित करें तथा आने वाले खिलाड़ियों तथा टीम के सदस्यों को यहां के संस्कृति से भी परिचय करायें। उन्होंने खिलाड़ियों में जोश भरते हुए कहा की राष्ट्रीय स्तर पर खेलना अपने आप में गर्व की बात है जिसका खिलाड़ियों को भविष्य में पढ़ाई व नौकरियों के दौरान अतिरिक्त वेटेज लेने में मदद मिलेगी। उन्होंने एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के विद्यार्थियों का भी हौसला बढ़ाया।
बाइट//मंडलायुक्त कौशल राजशर्मा
बाइट// श्रीमती अनुराधा, राधा किशोरी बालिका इंटर कॉलेज रामनगर
What's Your Reaction?