काशी में संम्पन्न हुई धर्माचार्यो की बैठक , देश में बढ़ते हिंसाकि चिंता ब्यक्त की गई

varanasi देश में बढ़ते हिंसा और पत्थरबाजी को लेकर हिन्दू धर्माचार्यो की बैठक हुई जिसमे यहवहीनता ब्यक्त की गयी है की देश में एक धर्म विशेष द्वारा हिंसाकि जा रही है जबकि उनके पुर्वजोने ऐसी तमाम गलतिया की थी जिसका प्रमाण सैकड़ो साल बाद भी दिखाई देता है इन्ही सब को लेकर चिंता जाहि करते हुए संतो और धर्माचार्यो ने कहा है की

varanasi देश  में बढ़ते हिंसा और पत्थरबाजी को लेकर  हिन्दू धर्माचार्यो की बैठक  हुई जिसमे यहवहीनता ब्यक्त की गयी है की देश में एक धर्म विशेष द्वारा हिंसाकि जा रही है

जबकि उनके पुर्वजोने ऐसी तमाम गलतिया की थी जिसका प्रमाण सैकड़ो साल बाद भी  दिखाई देता है इन्ही सब को लेकर चिंता जाहि करते हुए संतो और धर्माचार्यो ने कहा  है की  उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद फैले विभिन्न जिलों में हिंसा को देखते हुए आज धर्म की नगरी वाराणास में काशी धर्म परिषद की आपात बैठक बुलाई गई।

इस बैठक में काशी धर्म परिषद के संतो ने एक स्वर में इस पूरे प्रकरण की निंदा किया। इस दौरान संतों ने प्रदेश सरकार से मांग किया कि प्रदेश में हिंसा करने वाले और इसे बढ़ावा देने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाई की जाए।

यही नहीं जुमे की नमाज के बाद हिंसा को लेकर संतो न मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने जैसे मुख्य मांगों को लेकर एक प्रस्ताव भी पास किया है।

इन प्रस्तावों को लेकर वाराणसी के संतों का कहना है कि जिस तरह से लगातार शुक्रवार को नमाज के बाद हिंसा फैल रहा है उससे प्रदेश वासियों में खौफ का माहौल है किसी को नहीं पता कि कब किस शहर में हिंसा फैल जाए।

ऐसे में सरकार को सख्त कदम उठाते हुए संतो के द्वारा पारित इन प्रस्तावों पर विचार करना चाहिए क्योंकि मस्जिदों में नमाज के बाद ही यह हिंसा होती है। बता दें कि वाराणसी के संतो ने हिंसा को देखते हुए वाराणसी के विशेश्वरगंज स्थित हरकीरत इलाके में काशी धर्म परिषद के बैनर तले यह बैठक की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow