कलम के सिपाही को न्याय कि कलम से मिली न्याय,पुलिस को भी पड़ी लताड़

ballia liveupweb यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट अंग्रेजी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार बलिया के तीनों पत्रकार अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह और मनोज गुप्ता को बलिया न्यायालय से जमानत मिली। दरसल 30 मार्च को पेपर लीक मामले

कलम के सिपाही को न्याय कि कलम से मिली न्याय,पुलिस को भी पड़ी लताड़ पेपर लीक प्रकरण न्यायालय की फटकार के बाद बलिया पुलिस ने गंभीर धाराएं हटाई पत्रकारों को मिली जमानत जनपद में हर्ष
पेपर लीक मामले में गिरफ्तार तीन पत्रकारों को मिली जमानत

ballia  liveupweb  यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट अंग्रेजी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार बलिया के तीनों पत्रकार अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह और मनोज गुप्ता को बलिया न्यायालय से जमानत मिली। दरसल 30 मार्च को पेपर लीक मामले तीन पत्रकारों सहित 50 से ज्यादा लोंगों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया था।

जहां एक तरफ उभाव और नगरा थाने में दर्ज मुकदमो पर जमानत की सुनवाई करते हुए 22 अप्रैल को लोअर कोर्ट ने पत्रकार दिग्विजय सिंह और मनोज गुप्ता की जमानत को मंज़ूर कर लिया था। वही आज सेशन कोर्ट ने बलिया कोतवाली में दर्ज मुकदमे में आरोपी पत्रकार अजीत ओझा को भी जमानत दे दी । दरसल जमानत की सुनवाई दौरान कोर्ट द्वारा लगाए गई फटकार के बाद बैकफुट पर आई बलिया पुलिस ने साक्ष्य के अभाव में आईपीसी की सभी संगीन धाराओं को हटा लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow