मतदाताओं का आधार से जोड़ने की कार्यवाही का हुआ शुभारम्भ

वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर आज 01अगस्त सोमवार से एकत्र किए जाने के कार्यक्रम का शुभारम्भ आर्य महिला इण्टर कालेज में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रण विजय सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

मतदाताओं का आधार से जोड़ने की कार्यवाही का हुआ  शुभारम्भ  नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने के कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर फार्म-6 बी जमा करने हेतु विशेष सुविधा देने के प्रयोजन से 07 अगस्त (रविवार), 21 अगस्त (रविवार) एवं 04 सितंबर (रविवार) को विशेष कैम्प का होगा

    वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर आज 01अगस्त सोमवार से एकत्र किए जाने के कार्यक्रम का शुभारम्भ आर्य महिला इण्टर कालेज में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रण विजय सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। 
     शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रण विजय सिंह द्वारा उपस्थित नागरिकों एवं विद्यालय के शिक्षकों तथा छात्राओं को अवगत कराया गया कि बी0एल0ओ0 द्वारा 01 अगस्त से घर-घर भ्रमण करते हुए मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं के आधार नंबर प्राप्त किया जायेगा। मतदाताओं से प्राप्त किए गए फार्म-6 बी को बी0एल0ओ0 द्वारा गरूण ऐप अथवा कोई भी मतदाता स्वप्रमाणन के साथ स्वयं मतदाता पोर्टल/ऐप पर आॅनलाइन फार्म-6 बी भर सकता है तथा यू0आई0डी0ए0आई0 में पंजीकृत अपने मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होने वाले ओ0टी0पी0 का उपयोग करके आधार नम्बर को स्वप्रमाणित कर सकता है। मतदाताओं का आधार नम्बर सार्वजनिक नहीं किया जायेगा। 01 अगस्त से प्रारम्भ हो रहे अभियानन्तर्गत मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर फार्म-6बी जमा करने हेतु विशेष सुविधा देने के प्रयोजन से आयोग द्वारा 07 अगस्त (रविवार), 21 अगस्त (रविवार) एवं 04 सितंबर (रविवार) को विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा। विधान सभा स्तर पर कार्यक्रम का भी शुभारम्भ कराया गया। इसके अतिरिक्त बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान मतदाताओं को आॅनलाइन माध्यम से प्रोत्साहित भी किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि यदि मतदाताओं के पास आधार नम्बर नहीं है और वह अपना आधार नम्बर प्रस्तुत करने में सक्षम नहीं है तो उस फार्म 6बी में उल्लिखित 11 प्रकार के दस्तावेजों यथा-मनरेगा जाॅब कार्ड, बैंक/डाकघर द्वारा जारी की गयी पासबुक, श्रम मंत्रालय के स्कीम के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड,चालान अनुज्ञप्ति, पैन कार्ड, एन0पी0आर0 के अधीन आर0जी0आई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, छाया चित्र के साथ पेशन दस्तावेज, केन्द्रीय/राज्य सरकार/पी0एन0यू0/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी छाया चित्र के साथ सेवा पहचान कार्ड, संसद सदस्यों/विधान सभा सदस्यों/विधान परिषद सदस्यों को जारी शासकीय पहचान पत्र एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी विशिष्टि पहचन परिचय पत्र (यू0डी0आई0डी0) में से किसी एक की प्रति संलग्न किया जायेगा।

उक्त के अतिरिक्त उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि अभी तक आयोग द्वारा निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु 01 जनवरी अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक नामावली में मतदाताओं के नाम सम्मिलित किये जाने की व्यवस्था नियत की गयी थी, जिसे अब आयोग द्वारा परिवर्तित करते हुए वर्ष में 04 अर्हता तिथियाँ यथा 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर नियत की गयी है। उक्त अर्हता तिथि के आधार पर नये युवा मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किया जायेगा। इस हेतु अभी तक आयोग द्वारा वर्तमान में प्रचलित फार्मों को संशोधित कर दिया गया है। अतः 01 अगस्त 2022 से संशोधित फार्म-6, 6ए, 6बी, 7, 8 प्रयोग में लाये जायेंगें।


        इस अवसर पर उदय भान सिंह अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय)/ई0आर0ओ0-389 वाराणसी दक्षिणी, डी0के0 सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, योगेन्द्र शरण शाह तहसीलदार सदर, अशोक कुमार त्रिपाठी चकबन्दी अधिकारी तृतीय, अजीत कुमार सिंह ए0ई0आर0ओ0, गिरीश कुमार सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रतिभा यादव प्रधानाचार्य, नीलू मिश्रा अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट/स्वीप आई-कान एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow