काशी के कोतवाल बाबा का 70 वा 20 जून को प्रातः निकलेगा शोभायात्रा
वाराणसी मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी के अध्यक्ष कमल कुमार सिंह उर्फ दीपू ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया काशी के कोतवाल बाबा श्री काल भैरव की वर्ष 1954 में निर्मित रजत पंच बदन प्रतिमा की भव्य 70 वा शोभायात्रा 20 जून 2023 दिन मंगलवार को प्रातः 7 बजे चौखंबा स्थित कांठ की हवेली से स्वर्णकार छत्रिय कमेटी वाराणसी के तत्वाधान में निकाली जाएगी
काशी के कोतवाल बाबा का 70 वा 20 जून को प्रातः निकलेगा शोभायात्रा
वाराणसी मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी के अध्यक्ष कमल कुमार सिंह उर्फ दीपू ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया काशी के कोतवाल बाबा श्री काल भैरव की वर्ष 1954 में निर्मित रजत पंच बदन प्रतिमा की भव्य 70 वा शोभायात्रा 20 जून 2023 दिन मंगलवार को प्रातः 7 बजे चौखंबा स्थित कांठ की हवेली से स्वर्णकार छत्रिय कमेटी वाराणसी के तत्वाधान में निकाली जाएगी
शोभायात्रा में सर्वप्रथम आगे पुलिस घुड़सवार चलेंगे उनके साथ बैंड बाजा या विभिन्न प्रकार के बाजे रहेंगे जो शोभायात्रा के साथ साथ चलेंगे कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान शंकर पार्वती राधा-कृष्ण दुर्गा जी काली जी हनुमान जी की आकर्षक झांकी रहेगी शोभा यात्रा मैं गोविंद सर महादेव की आकर्षक झांकी सजाई गई भव्य शोभायात्र ा के केंद्र बिंदु रहेंगे शोभायात्रा के अंत में शहनाई के साथ फूलों से सुसज्जित बाबा का रथ होगा कमेटी के महामंत्री सतीश सिंह ने बताया कि शोभायात्रा काठ की हवेली का चौखंबा से प्रारंभ होकर बीबीहटिया विशेश्वरगंज महामृत्युंजय दारानगर मैदागिन बुलानाला एवं अन्य क्षेत्रों से होते हुए बाबा काल भैरव मंदिर पर जाकर संपन्न होगा पत्रकार में मुख्य रूप सेसतीश कुमार सिंह जनरल अंबरनाथ शिव शिव शिवश्याम सुंदर सिंह कृष्ण कुमार सिंह डॉक्टर कैलाश सिंह विकास किशोर सेठ घनश्याम सेठअनुज गौतम राजू वर्मा श्याम कुमार इत्यादि
What's Your Reaction?