वाराणसी में हुए बवाल पर उपद्रवियों से जो वसूली

varanasi      वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया है कि "अग्निपथ भर्ती योजना" के विरुद्ध में हिंसक एवं तोड़फोड़ गतिविधि में लिप्त एवं पकड़े गए उपद्रवी तत्वों से हुए सार्वजनिक संपत्तियों के नुकसान की भरपाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि गत दिवस वाराणसी में उपद्रवी तत्वों द्वारा कुल 36 बसों को नुकसान पहुंचाया गया। जिसमें रुपये 12,97,439/- रुपए की क्षति हुई है। जबकि अब तक कुल 27 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि अन्य लोग चिन्हित किए गए हैं, उनके भी गिरफ्तारी की कार्रवाई हो रही है। इन उपद्रवी से क्षतिपूर्ति की वसूली कराई जाएगी।         जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि थाना सिगरा एवं जैतपुरा से जनपद गाजीपुर की ग्राम सभा-पचरुखवा, रेहरी मालीपुर, जौनपुर के ग्राम- नगोली, सैदखानपुर, गोबरा, बहरीपुर, लाल मझवार, भगरी व खवाजपुरा, जनपद आजमगढ़ के ग्राम सभा रासेपुर, जनपद मऊ के ग्राम सभा कुसवू तथा जनपद वाराणसी के ग्राम सभा-हथियर, हजीपुर, मुढ़ादेव, देवराईदान, चोलापुर एवं गोसाईपुर से लोगों को निरुद्ध किया गया है।

वाराणसी में हुए बवाल पर उपद्रवियों से जो वसूली

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि थाना सिगरा एवं जैतपुरा से जनपद गाजीपुर की ग्राम सभा-पचरुखवा, रेहरी मालीपुर, जौनपुर के ग्राम- नगोली, सैदखानपुर, गोबरा, बहरीपुर, लाल मझवार, भगरी व खवाजपुरा, जनपद आजमगढ़ के ग्राम सभा रासेपुर, जनपद मऊ के ग्राम सभा कुसवू तथा जनपद वाराणसी के ग्राम सभा-हथियर, हजीपुर, मुढ़ादेव, देवराईदान, चोलापुर एवं गोसाईपुर से लोगों को निरुद्ध किया गया है।

 जिलाधिकारी ने नौजवानों से जोरदार अपील की है कि कतई किसी के बहकावे में न आवे और ऐसे किसी भी अराजक कार्य में लिप्त न होवे, जिससे उनका पूरा भविष्य खराब होने पाए। किसी भी प्रकार की गैर कानूनी कार्य में लिप्त एवं पकड़े जाने पर जहां वे भविष्य में सरकारी नौकरियों से वंचित होंगे, वही सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान होने पर उनसे ही भरपाई किया जाएगा।

गत 17 जून को परिवहन निगम वाराणसी क्षेत्र एवं वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि० की कुल 36 बसें, जिनमें से 21 बसें कैण्ट बस स्टेशन पर मार्ग पर प्रस्थान करने हेतु खड़ी थी तथा 15 बसें जो कैण्ट बस स्टेशन से काशी (गोलगड्डा) कार्यशाला की ओर जा रहीं थी, को सिटी रेलवे स्टेशन की ओर से कैण्ट रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे 100-150 उपद्रवियों के जत्थे द्वारा पथराव एवं डण्डों से वार करते हुये बसों के शीशे, हेडलाइट एवं सीट क्षतिग्रस्त कर दिये गये थे। जिससे उ०प्र० परिवहन निगम वाराणसी क्षेत्र को रूपया 4,06,950/- एवं वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि० को रुपया 8,90,489/-, कुल 12,97,439/- की क्षति हुई।

सम्बन्धित तोड़फोड़ की घटनाओं की तीन एफ0आई0आर० थाना सिगरा, दो थाना जैतपुरा और एक थाना कैंट वाराणसी में दर्ज कराई गई हैं।
जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा इसका पूरा दावा प्रस्ताव 27 व्यक्तियों के नाम और सभी फ़ोटो, वीडियो साक्ष्य सहित तैयार करा कर सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की वसूली के लिए गठित दावा प्राधिकरण प्रयागराज में भेज दिया गया है। 17 जून की घटना में जिन और व्यक्तियों की संलिप्तता सामने आएगी उंसके अनुसार वसूली हेतु और नाम दावा प्राधिकरण को भेजे जाएंगे। ऐसे व्यक्तियों की सूचना वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी कर्मचारियों और गुप्त सूत्रों से और अन्य जनपदों के अधिकारियों से जुटाई जा रही हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow