थानाध्यक्ष शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह को नम आंखों से क्षेत्रीय जनता ने ऐतिहासिक विदाई दी
प्रयागराज जनपद अंतर्गत जमुनापार के शंकरगढ़ थाने में तैनात थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के लगभग 2 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण करने के बाद स्थानांतरण किए जाने की सूचना जैसे ही नगर व क्षेत्र के लोगों को मिलती है तो क्षेत्र के लोगों ने विदाई के लिए शंकरगढ़ थाने में उपस्थित हुए, इस दौरान क्षेत्र के सम्मानित व संभ्रांत लोगों ने थानाध्यक्ष मनोज सिंह को माला फूल एवं उपहार देकर नम आंखों से विदाई की। इस दौरान थानाध्यक्ष शंकरगढ़ में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शंकरगढ़ थाने में तैनाती के दौरान क्षेत्र व नगर के लोगों ने जो सहयोग किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता, इसी क्रम में उन्होंने कहा कि पत्रकारों का भी अभूतपूर्व सहयोग करने के लिए मैं धन्यवाद देता हूं।
थानाध्यक्ष शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह को नम आंखों से क्षेत्रीय जनता ने ऐतिहासिक विदाई दी
क्षेत्र के सम्मानित जनता एवं व्यापारियों ने माला एवं पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मान
सरल स्वभाव व कार्य शैली की छाप छोड़ गए शंकरगढ़ वासियों के दिलों में
एंकर...प्रयागराज जनपद अंतर्गत जमुनापार के शंकरगढ़ थाने में तैनात थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के लगभग 2 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण करने के बाद स्थानांतरण किए जाने की सूचना जैसे ही नगर व क्षेत्र के लोगों को मिलती है तो क्षेत्र के लोगों ने विदाई के लिए शंकरगढ़ थाने में उपस्थित हुए, इस दौरान क्षेत्र के सम्मानित व संभ्रांत लोगों ने थानाध्यक्ष मनोज सिंह को माला फूल एवं उपहार देकर नम आंखों से विदाई की।
इस दौरान थानाध्यक्ष शंकरगढ़ में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शंकरगढ़ थाने में तैनाती के दौरान क्षेत्र व नगर के लोगों ने जो सहयोग किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता, इसी क्रम में उन्होंने कहा कि पत्रकारों का भी अभूतपूर्व सहयोग करने के लिए मैं धन्यवाद देता हूं। इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों ग्राम प्रधान एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ साथ पूरे बारा क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे। क्षेत्र के लोगों ने उपहार के साथ साथ माला फूल के साथ थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को भावभीनी विदाई दी।
What's Your Reaction?