गाज़ीपुर से दिल दहला देने वाली घटना पुरे परिवार को खत्न क्र खुद ल फांसी के फंदे पर लटकर जान , पुलिस जांच में

ghazipur liveupweb गाजीपुर के सादात क्षेत्र में पत्नी से आये दिन विवाद के चलते स्थानीय नगर के वार्ड नम्बर दो निवासी शिवदास सोनकर उर्फ डब्लू (40) ने रविवार की रात्रि में मुर्गा बनाकर उस खाने में जहर मिला

गाज़ीपुर से दिल दहला देने वाली घटना  पुरे परिवार को खत्न क्र खुद ल फांसी के फंदे पर लटकर जान , पुलिस जांच में

गाजीपुर में भोजन में जहर मिलाकर पत्नी और दो बच्चों को मारकर लगाई फांसी, चार की मौत से लोग सकते मेंचार लोगों की मौत के बाद पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

ghazipur liveupweb गाजीपुर  के सादात क्षेत्र में पत्नी से आये दिन विवाद  और आर्थिक के चलते स्थानीय नगर के वार्ड नम्बर दो   निवासी ठेला पटरी व्यवसाई  शिवदास सोनकर उर्फ डब्लू (40) ने रविवार की रात्रि में मुर्गा बनाकर उस खाने में जहर मिला दिया। इसके बाद अपनी पत्नी रीना (35) व दो मासूम बच्चों राहुल (6) व पुत्री सेजल (4) को मौत के नींद सुला दिया। वहीं खुद खुद को कमरे में ही बंदकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस खौफनाक  व्कां दिल दहला देने वाली घटना  वाली घटना  की जानकारी लोगों को सोमवार  सुबह साढे सात बजे उस समय हुई जब शिवदास के कमरे का दरवाजा नहीं खुला और उसके दोनों बच्चे कमरे से बाहर नहीं निकले। मृतक की भाभी बबिता  जिन्हें रिश्तेदारी मे निमंत्रण हेतु जाना था सुबह होने पर सोचा कि छोटे बच्चों से मिल लूं। लेकिन कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर उन्होंने बच्चों का नाम लेकर  कई बार पुकारा लेकिन कुछ अंदर से  उत्तर नहीं मिलने पर आंशका वश खिडकी  से झांककर देखा तो उनके होश उड़ गया। शिवदास फांसी पर लटका था। शोरगुल होने पर परिवार के अन्य लड़को ने अंदर से बंद दरवाजे को तेज से धक्का दिया तो  दरवाजा खुला तो सबके होश उड़ गये। देखा कि पत्नी व दो मासूम बच्चों भी बेड पर मृत पडे़ थे। सादात थाने से मात्र पचास मीटर  की दूरी पर हुई इस घटना को जंगल में आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। चार मौतों को सुनकर घटनास्थल पर हजारों की संख्या में लोग उमड़ पडे़।  थानाध्यक्ष प्रवीण यादव सहित पूरी पुलिस फोर्स ने घर पर जाकर घटना स्थल सहित कमरे को अपने कब्जे में ले लिया है। चारों शवों को थाने पर लाने के साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है।


वहीं पुलिस के अनुसार शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ विधिक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट सामने लाई जाएगी। प्रारंभिक तौर पर हत्या के बाद फांसी लगाने का ही मामला सामने आया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow