अपनी विभिन्न मांगों को लेकर फेरी ठेला व्यवसाय समिति ने अभिषेक निगम के नेतृत्व में किया विरोध प्रदर्शन नगर आयुक्त को सौप पांच सूत्री मांग पत्र
वाराणसी, ;- विगत कई दिनों से तेरी ठेला पटरी व्यवसाय संघ समिति के लोग प्रशासनिक प्रताड़ना से त्रस्त जिला और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ गुस्से में थे अपने इसी गुस्से को इज़हार करने के लिए दो दिन पूर्व पराड़कर कर स्मृति भवन में समिति के पदाधिकारी ने एक बैठक कर या निर्णय लिया था की अपनी विभिन्न मांगों को लेकर फेरी ठेला व्यवसाय समिति के सभी सदस्य आज मंगलवार को नगर निगम वाराणसी के मुख्यालय स्थित कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए पांच सूत्री ज्ञापन का मांग पत्र नगर आयुक्त को सौंपेंगे अपने इसी मांग को लेकर सुबह से ही फेरी ठेला व्यवसाय संघ समिति के कार्यकर्ता और पदाधिकारी समिति के सचिव अभिषेक निगम के नेतृत्व में वाराणसी नगर निगम मुख्यालय के बाहर इकठ्ठा होना शुरू हुए
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर फेरी ठेला व्यवसाय समिति ने अभिषेक निगम के नेतृत्व में किया विरोध प्रदर्शन नगर आयुक्त को सौप पांच सूत्री मांग पत्र
वाराणसी, ;- विगत कई दिनों से तेरी ठेला पटरी व्यवसाय संघ समिति के लोग प्रशासनिक प्रताड़ना से त्रस्त जिला और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ गुस्से में थे अपने इसी गुस्से को इज़हार करने के लिए दो दिन पूर्व पराड़कर कर स्मृति भवन में समिति के पदाधिकारी ने एक बैठक कर या निर्णय लिया था की अपनी विभिन्न मांगों को लेकर फेरी ठेला व्यवसाय समिति के सभी सदस्य आज मंगलवार को नगर निगम वाराणसी के मुख्यालय स्थित कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए पांच सूत्री ज्ञापन का मांग पत्र नगर आयुक्त को सौंपेंगे अपने इसी मांग को लेकर सुबह से ही फेरी ठेला व्यवसाय संघ समिति के कार्यकर्ता और पदाधिकारी समिति के सचिव अभिषेक निगम के नेतृत्व में वाराणसी नगर निगम मुख्यालय के बाहर इकठ्ठा होना शुरू हुए और 11:30 और 12 के बीच में शाहिद उद्यान स्थित पार्क में एक बैठक कर नगर आयुक्त को अपनी मांगों से संबंधित पांच सूत्री मांग पत्रसौंपने का निर्णय लिया, इसके बाद इसके बाद हजारों की संख्या में फेरी पटरी व्यावसायिक समिति के लोग नगर निगम मुख्य द्वार पर बैठकर नगर निगम प्रशासन विरुद्ध नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन करने लगे
धरना प्रदर्शन के दौरान अपर नगर आयुक्त ने ने धननाथ व्यवसाईयों को समझने का प्रयास किया लेकिन ठेला पटरी व्यवसाय नगर आयुक्त से सीधे वार्ता करने के लिए पड़ गए जिस पर अपर नगर आयुक्त ने नगर आयुक्त से वार्ता कर पर फेरी ठेला व्यवसाय समिति के एक प्रतिनिधिमंडल को बुधवार के दिन नगर आयुक्त से मुलाकात का समय निर्धारित कर ज्ञापन सौंपने का आश्वासन दिया जिस पर सभी फेरी ठेला व्यवसाय समिति के पदाधिकारी मान गए और अपर नगर आयुक्त को अपने मांग पत्र को सौंपा
फेरी ठेला व्यवसाय समिति ने अपने इस पूरे कार्यक्रम का प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूरे मामले को विस्तार से बताया जो इस प्रकार से है;-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
सेवा में,
श्रीमान संपादक महोदय
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया।
विषय – फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति द्वारा पांच सूत्रीय मांग पत्र सहायक नगर आयुक्त/विभागाध्यक्ष राजस्व अनिल कुमार यादव को सौंपे जाने के संबंध में।
महोदय,
सादर अवगत कराना है कि फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम के नेतृत्व में पांच सूत्रीय मांग पत्र सहायक नगर आयुक्त/विभागाध्यक्ष राजस्व अनिल कुमार यादव को सौंपा गया।
पांच सूत्रीय मांग :-
1. माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्पष्ट घोषणा की थी कि लहरतारा – चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे सिर्फ फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों को आजीविका हेतु स्थापित किया जाएगा, को नजर अंदाज करते हुए स्मार्ट सिटी द्वारा श्रेया इंटरप्राइजेज के माध्यम से पटरी व्यवसायियों से पैसा लेने के बाद भी अन्य धनाढ्य लोगों से मोटी रकम लेकर मानक के विरुद्ध बड़ी-बड़ी जगह आवंटित कर दिया गया है।इसको तत्काल निरस्त किया जाए।
2. अस्सी घाट और नमो घाट पर प्रस्तावित स्ट्रीट फूड हब में शत प्रतिशत पटरी व्यवसायियों को समायोजित किया जाए। उक्त हब को स्मार्ट स्ट्रीट फूड हब बनाकर निर्धारित शुल्क पटरी व्यवसायियों से ले लिया जाए।
3. पुलिस द्वारा धारा 34,धारा 151 के अंतर्गत पटरी व्यवसायियों का चालान, सामान जब्तीकरण के साथ किया जा रहा है और घंटे – घंटों थाने पर बैठा दिया जाता है जो उचित नहीं है। तत्काल इस पर पुलिस आयुक्त से बात कर रोक लगाई जाए।
4. नगर निगम अतिक्रमण दस्ता द्वारा जब्त सामान छुड़ाने हेतु नियम अत्यंत जटिल है एवं बहुत विलंबित होने के कारण उनके सामान नष्ट हो जाते हैं, उक्त के चलते जहां भ्रष्टाचार पनप रहा है, वहीं पटरी व्यवसायियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। नियम को सरल बनाएं।
5. बहुत समय से कोई भी नया वेंडिंग जोन नहीं बनाया गया है शहर भर में नए वेंडिंग जोन बनाए जाए।पूर्व के वेंडिंग जोन में क्रमबद्ध तरीके से दुकानों की नंबरिंग, प्रमाण पत्र, आई कार्ड जारी किए जाए एवं लाइट, पानी व टॉयलेट की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
जन सुनवाई में नगर आयुक्त की अनुपस्थित में सहायक नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव स्वयं पटरी व्यवसायियों के बीच आकर ज्ञापन लिया। सचिव अभिषेक निगम ने बताया की नगर निगम वाराणसी एवं पुलिस प्रशासन वाराणसी के संयुक्त टीम द्वारा प्रतिदिन दैनिक आजीविका चला कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों की धारा 34 और धारा 151 में चालान पर सामान जब्त कर घंटा घंटा थाने पर ले जाकर बैठना निंदनीय कार्यवाही है।चरण बद्ध ज्ञापन सौंपे जाने का निर्णय संघर्ष समिति द्वारा बीते दिनों बैठक में लिया गया था।
ज्ञापन लेते हुए सहायक नगर आयुक्त ने कहा की कल दिनांक 03/07/24 को दोपहर 12 नगर आयुक्त की अध्यक्षता में फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक करेगे एवं सभी समस्याओं का संज्ञान लेने और हर संभव मदद कर उन समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया।ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से संरक्षक गौरव प्रकाश, अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर सिंह,सचिव अभिषेक निगम,अरविंद मौर्या,अजय जायसवाल,राजू शर्मा,लक्ष्मण केसरी, नूर मोहम्मद,नखडू सोनकर,अर्चना चंदवानी,पार्वती देवी,शीला देवी, रामचंद्र प्रजापति,सुभाष भारद्वाज, विजय यादव,अनूप कुमार गुप्ता समेत अनेकों पदाधिकारी एवं पथ विक्रेतगण उपस्थित थे।
भवदीय
अभिषेक निगम
सचिव
फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति
मो० - 7905430744
What's Your Reaction?