वाराणसी नायब तहसीलदार कटेहर कुलवंत पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, जिलाधिकारी वाराणसी से प्रार्थना पत्र देकर महिला ने किया कार्रवाई की मांग

वाराणसी नायब तहसीलदार कटेहर   कुलवंत पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, जिलाधिकारी वाराणसी से प्रार्थना पत्र देकर महिला ने किया कार्रवाई की मांग


वाराणसी ;- घटना के बारे में बताया जाता है कि नायब तहसीलदार कटेहर    कुलवंत  सिंह के यहां कोई मुकदमा रानी देवी बनाम  अज्ञात चल रहा है जिस पर सुनवाई के दौरान नायब तहसीलदार कटेहर कुलवंत सिंह ने अपने  पेशकार के माध्यम से रानी देवी को अपने चेंबर में बुलाया और  रुपयों की मांग करने लगा और जब रानी देवी ने रुपया देने से इनकार करते हुए अपने को असहाय बताया तो नायब  तहसीलदार कटेहर   कुलवंत सिंह ने और रानी देवी को हम बिस्तर करने का ऑफर देते हुए धमकी दिया

कि यदि तुम मेरे साथ-8 दिनों तक नहीं सोओगी तो हम तुम्हारे खिलाफ फैसला दे देंगे जिस पर रानी देवी ने अपनी अस्मत  बचाने  और नायब तहसीलदार के आगे झुकने के जगह इसकी पूरी शिकायत लिखित रूप से देकर  जिलाधिकारी वाराणसी से कार्यवाही की मांग की है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow