युवक ने चौकी इंचार्ज पर लगाया मारपीट वअपहरण का आरोप
वाराणसी;- रोहनिया।राजातालाब थाना क्षेत्र के मरुई जक्खिनी गांव निवासी शुभम सिंह पुत्र अरविंद सिंह ने अखरी पुलिस चौकी के प्रभारी पर मारपीट कर अपहरण करने का प्रयास किए जाने का आरोप लगाया।शुभम सिंह ने मीडिया को पत्र जारी करके बताया है कि शनिवार को वह अपने वैष्णवी जनरल स्टोर मरुई में अपने दुकान पर बैठा था। शाम 4 से 5 के बीच बिना नंबर की बलेनो कार से आए अखरी बाईपास के चौकी प्रभारी पंकज सिंह ने उन्हें अपने साथ पकड़ कर ले जाने का प्रयास किया। उनके साथ भदोही में तैनात एक सब इंस्पेक्टर और अज्ञात दो दरोगा और कुछ अन्य अज्ञात भी थे।
युवक ने चौकी इंचार्ज पर लगाया मारपीट वअपहरण का आरोप
वाराणसी;- रोहनिया।राजातालाब थाना क्षेत्र के मरुई जक्खिनी गांव निवासी शुभम सिंह पुत्र अरविंद सिंह ने अखरी पुलिस चौकी के प्रभारी पर मारपीट कर अपहरण करने का प्रयास किए जाने का आरोप लगाया।शुभम सिंह ने मीडिया को पत्र जारी करके बताया है कि शनिवार को वह अपने वैष्णवी जनरल स्टोर मरुई में अपने दुकान पर बैठा था। शाम 4 से 5 के बीच बिना नंबर की बलेनो कार से आए अखरी बाईपास के चौकी प्रभारी पंकज सिंह ने उन्हें अपने साथ पकड़ कर ले जाने का प्रयास किया।
उनके साथ भदोही में तैनात एक सब इंस्पेक्टर और अज्ञात दो दरोगा और कुछ अन्य अज्ञात भी थे।शुभम का कहना है कि इन लोगों ने उन्हें मारा-पीटा गाली दी और विरोध करने पर सर्विस रिवाल्वर की मुठिया से प्रहार कर दिए। जिससे सिर में गंभीर चोटें आई।
शुभम का कहना है की उसके ऊपर ना तो कोई एफ आई आर है ना हल्का पुलिस थाना राजातालाब व चौकी जक्खिनी का पुलिस भी उनके साथ नहीं था। बिना किसी अपराध और कोई सूचना दिए पुलिस ने मुझे पकड़ने और अपहरण करने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह इन्हें छुड़ाया। शुभम का सिर फूटने और पुलिस कर्मियों से विरोध का वीडियो भी वायरल हुआ है। इसे लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।
What's Your Reaction?