बुलेट मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक की मौत नाराज क्षेत्री लोगों ने किया चक्का जाम
वाराणसी के जैतपुरा थाना अंतर्गत चौकाघाट आईटीआई कॉलेज के पास बच्चों को स्कूल छोड़ कर आ रहे युवक को बुलट हंटर 350cc ने मारी टक्कर मौके पर हुई मौत।
वाराणसी के जैतपुरा थाना अंतर्गत चौकाघाट आईटीआई कॉलेज के पास बच्चों को स्कूल छोड़ कर आ रहे युवक को बुलट हंटर 350cc ने मारी टक्कर मौके पर हुई मौत। परिजन पहुंचे
जैतपुरा थाने मृतक सोनू सोनकर पुत्र रघु सोनकर चौकाघाट काली मंदिर कच्चिवा का रहने वाला बताया जा रहा है सोनू सोनकर के तीन बच्चे हैं एक बेटा 2 साल का व दो बेटी है सोनू प्रतिदिन की भांति
आज भी अपने बच्चों को स्कूल छोड़ कर वापस आ घर रहे था सभी अचानक अनियंत्रित बुलेट हंटर 350CC ने सोनू को धक्का मार दिया जिससे जिससे सोनू सोनकर की मौके पर ही मौत हो गयी।
बुलेट चालक आयुष जायसवाल पुत्र सत्यप्रकाश जयसवाल संजय नगर कॉलोनी रहने वाला है। अपनी नई बुलेट हंटर 530cc को लेकर डालिम्स रामकटोरा स्कूल जा रहा था स्कूल जाते समय अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई
और स्कूल छोड़कर रह सोनू कुमार को धक्का मार दिया जिससे सोनू सोनकर की मौके पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जेतपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मण्डलीय अस्पताल चिकित्सालय भेजा व पुलिस अग्रिम कार्रवाई में लगी
What's Your Reaction?






