प्रधान मंत्री के हाथो नियुक्ति पत्र पाकर युवा हुए गदगद , मिली नौकरी तो खिले चेहरे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 26 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वाराणसी सहित देश के 46 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेले में सरकारी विभागों में नव-नियुक्तों को 51 हजार से अधिक नियुक्ति-पत्र प्रदान किये। इस कड़ी में डाक विभाग के तत्त्वावधान में वाराणसी में बीएचयू स्थित शताब्दी प्रेक्षागृह में रोज़गार मेले का शुभारंभ केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल, वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव, आईआईटी बीएचयू के रजिस्ट्रार श्री राजन श्रीवास्तव संग दीप प्रज्वलन कर किया। डाक विभाग के साथ-साथ भारतीय खाद्य निगम, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, आईआईटी, केंद्रीय विद्यालय, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ़ इण्डिया इत्यादि के नव-नियुक्त युवा अभ्यर्थी यहाँ शामिल हुए, जिन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया।
रोजगार मेले में नव-नियुक्त युवाओं को मिला नियुक्ति-पत्र, अभिभूत युवाओं ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
वाराणसी सहित देश के 46 स्थानों पर आयोजित हुआ रोजगार मेला, प्रधानमंत्री ने प्रदान किये 51 हजार से ज्यादा नियुक्ति-पत्र
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 26 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वाराणसी सहित देश के 46 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेले में सरकारी विभागों में नव-नियुक्तों को 51 हजार से अधिक नियुक्ति-पत्र प्रदान किये। इस कड़ी में डाक विभाग के तत्त्वावधान में वाराणसी में बीएचयू स्थित
शताब्दी प्रेक्षागृह में रोज़गार मेले का शुभारंभ केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल, वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव, आईआईटी बीएचयू के रजिस्ट्रार श्री राजन श्रीवास्तव संग दीप प्रज्वलन कर किया। डाक विभाग के साथ-साथ भारतीय खाद्य निगम, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, आईआईटी, केंद्रीय विद्यालय, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ़ इण्डिया इत्यादि के नव-नियुक्त युवा अभ्यर्थी यहाँ शामिल हुए,
जिन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया। केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र सौंप कर उनके सुखद भविष्य की कामना की। वाराणसी में समारोह के दौरान 213 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए, जिनमें कुल 49 महिला अभ्यर्थी हैं। इनमें केंद्रीय विद्यालयों में प्रधानाचार्य, डाक विभाग में पोस्टल असिस्टेंट, ब्रांच पोस्टमास्टर,असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, बैंक क्लर्क, एमटीएस, भारतीय खाद्य निगम में असिस्टेंट जैसे तमाम पदों पर चयनित नव नियुक्त अभ्यर्थियों ने प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त कर अपनी ख़ुशी जाहिर की।
प्रधान मंत्री के हाथो नियुक्ति पत्र पाकर युवा हुए गदगद , मिली नौकरी तो खिले चेहरे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से देश भर के 51000 से ज्यादा नियुक्ताओं को नियुक्ति पत्र सोपा। इसी क्रम में वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शताब्दी प्रेषगृह मैं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उपस्थित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंप कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से ही युवाओं के भविष्य को चार चांद लग रहे हैं चाहे वह स्टार्टअप हो या सरकारी नौकरी के क्षेत्र में रोजगार मेला इन सब विधाओं से युवा आज सशक्त हो रहे हैं जबकि पहले की सरकारों द्वारा ऐसा नहीं किया जाता था और युवाओं की उपेक्षा होती थी। मगर अब समय बदल गया है बिना किसी भेदभाव के सरकार समाज की हर वर्ग का विकास कर रही है। इस मौके पर उपस्थित युवाओं का मानना रहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए काफी अच्छा कार्य किया है और आज उन्होंने जो संबोधन दिया है। उसे हम लोग प्रेरणा लेंगे। कार्यक्रम का नोडल विभाग डाक विभाग रहा।
What's Your Reaction?