भारत में पहला टेस्ट अभी खत्म नहीं हुआ और पैट कमिंस का गणित बदल गया...
क्या से क्या हो गए देखते देखते... फिलहाल ये हाल हो चुका है ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का। अपने देश से जब आए थे तो बड़े शान से आए थे, लेकिन भारत का पहला टेस्ट अभी खत्म भी नहीं हुआ है और उसका सारा घमंड चकना चूर हो गया है।
क्या से क्या हो गए देखते देखते... फिलहाल ये हाल हो चुका है ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का। अपने देश से जब आए थे तो बड़े शान से आए थे, लेकिन भारत का पहला टेस्ट अभी खत्म भी नहीं हुआ है और उसका सारा घमंड चकना चूर हो गया है। अगर आप उन्हें नागपुर टेस्ट में खेलते देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि क्या वह वही पैट कमिंस हैं जो 6 हफ्ते पहले थे। अब ऐसा क्या हुआ कि उनका चेहरा ही बदल गया है।
यहां आंकड़ों यानी कमिंस की गेंदबाजी के गणित में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। ये वो गणित है जो 6 हफ्ते पहले क्लियर हुआ करता था। लेकिन भारतीय टीम ने उनका गणित बदल दिया है। जिससे पैट कमिंस ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भी संकट में है।
करीब 6 हफ्ते पहले पैट कमिंस ने टेस्ट मैच की एक पारी में गेंदबाजी का निजी रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर गेंदबाजी करते हुए 16 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया था। यह उनके टेस्ट करियर की एक पारी में डाली गई सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी स्पैल थी।
लेकिन, अब 6 हफ्ते बाद इनका सबसे बेहतरीन गणित उल्टा पड़ रहा है। क्योंकि उन्होंने अपने टेस्ट करियर का सबसे महंगा प्रदर्शन दिया है। भारतीय मैदान पर कमिंस की बिगड़ती हालत का अंदाजा आप उनके गेंदबाजी के आंकड़ों से लगा सकते हैं, जो नागपुर में देखने को मिला है। यहां भारत के खिलाफ उन्होंने अब तक 18 ओवर में 4.11 की इकॉनमी से 74 रन दिए हैं और बदले में सिर्फ 1 विकेट लिया है।
What's Your Reaction?