वाराणसी का एक क्षेत्र ऐसा भी जहाँ के लोग कई महीनों से पानी के लिए परेशान हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र शिवाला का मल्लाहिया बस्ती जहाँ एक नहीं दो-दो सभासद है, दोनों सत्ता दल के फिर भी टयूवेल  बिगड़े 1 साल से ऊपर हो गया है।

वाराणसी का एक क्षेत्र ऐसा भी जहाँ के लोग कई महीनों से पानी के लिए परेशान हो रहे हैं।

वाराणसी का एक क्षेत्र ऐसा भी जहाँ के लोग कई महीनों से पानी के लिए परेशान हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र शिवाला का मल्लाहिया बस्ती जहाँ एक नहीं दो-दो सभासद है, दोनों सत्ता दल के फिर भी ट्यूबवेल  बिगड़े 1 साल से ऊपर हो गया है। 

पर आज तक न कोई अधिकारी नहीं क्षेत्र के प्रतिनिधि झांकने तक नहीं आते,कई-कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुध नहीं लेता क्षेत्र की जनता पानी के लिए परेशान है।

पानी के लिए क्षेत्र के लोगों को इधर उधर जाना पड़ता है।
यह है माननीय मोदी जी और योगी जी का स्मार्ट सिटी वाराणसी,

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow