कथित प्रतिनिधि व पत्रकार द्वारा निष्पक्ष जांच बाधित करने से नागरिकों में जबरदस्त रोष
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा पुलिस चौकी पर कथित पत्रकार व कथित विधायक प्रतिनिधि की जमावड़ा से क्षेत्र के सम्भांत नागरिकों में जबरदस्त रोष व्याप्त है।
कथित प्रतिनिधि व पत्रकार द्वारा निष्पक्ष जांच बाधित करने से नागरिकों में जबरदस्त रोष
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा पुलिस चौकी पर कथित पत्रकार व कथित विधायक प्रतिनिधि की जमावड़ा से क्षेत्र के सम्भांत नागरिकों में जबरदस्त रोष व्याप्त है।
बजरडीहा निवासी अजमतुल्ला का आरोप है कि क्षेत्रीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव का प्रतिनिधि होने का दावा करने वाले बजरडीहा निवासी शाहिद का पुलिस चौकी बजरडीहा में बराबर उपस्थिति बना रहता है। जहां आने वाले शिकायतो में शाहिद द्वारा बराबर पक्षपाती हस्तक्षेप कर अवैध धन की उगाही की जाती है। जिससे शिकायतों का निष्पक्ष जांच व कार्यवाही सम्भव नही हो पाता है। विधायक कार्यालय प्रभारी अभिषेक ने बताया कि बजरडीहा में विधायक सौरभ श्रीवास्तव का कोई प्रतिनिधि नियुक्त नही है। बजरडीहा निवासी खुशबुद्दीन ने बताया कि जमीन विवाद मामले में न्यायालय के आदेश का पालन न होने पर पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज कराई गई तो बजरडीहा निवासी अव्दुलअजिज ने अपने को पत्रकार होने का धौंस बनाते हुए पुलिस द्वारा की जा रही निष्पक्ष जांच को बाधित कर दिया। बजरडीहा निवासी हाजी नसीम ने बताया कि कथित विधायक प्रतिनिधि शाहिद व कथित पत्रकार अव्दुलअजिज ने नाजायज गोलबन्द होकर शिकायतो का पुलिस द्वारा की जा रही निष्पक्ष जांच प्रभावित की जा रही है। जिससे क्षेत्रीय नागरिकों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि अव्दुलअजिज साड़ी की गद्दी पर काम करता है और अपने को सम्मानित अखबार हिन्दुस्तान का पत्रकार बताता है। हिन्दुस्तान अखबार के प्रतिनिधि विनीत पांडेय ने बताया कि अव्दुलअजिज नाम का कोई युवक प्रतिनिधि है ऐसी मेरी जानकारी में नहीं है
What's Your Reaction?