जनपद में कहीं भी बांस बल्ली के सहारे विद्युत तार नहीं होने चाहिए-कमिश्नर

कमिश्नर ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए आयुक्त ने कहा कि सड़कों पर बाधक बन रहे विद्युत तथा अन्य पोलों तथा उन पर लटकते केबल्स व्यवस्थित किए जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त समस्त प्रमुख, वी आई पी तथा प्रस्तावित मार्गों/ क्षेत्रों में कराए जाने वाले अंडर ग्राउंड विद्युत केबल के कार्यों संबंध में चर्चा कर जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पी डब्लू डी, नगर नगर निगम को अंडर ग्राउंड विद्युत केबलिंग के लिए सर्वे शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि जनपद में कहीं भी बांस बल्ली के सहारे विद्युत तार नहीं होने चाहिए, समुचित कार्य योजना बनाकर इसका समाधान किया जाय।

जनपद में कहीं भी बांस बल्ली के सहारे विद्युत तार नहीं होने चाहिए-कमिश्नर

जनपद में कहीं भी बांस बल्ली के सहारे विद्युत तार नहीं होने चाहिए-कमिश्नर

सड़कों पर बाधक बन रहे विद्युत तथा अन्य पोलों तथा उन पर लटकते केबल्स व्यवस्थित किए जाने के निर्देश दिए-कौशलराज शर्मा

     वाराणसी। शहर के सुंदरीकरण, सुरक्षा एवं सुगम यातायात के दृष्टिगत कमिश्नर आयुक्त कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में विद्युत, वाराणसी विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पी डब्लू डी व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक बुधवार को आयुक्त सभागार में संपन्न हुई।


      कमिश्नर ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए आयुक्त ने कहा कि सड़कों पर बाधक बन रहे विद्युत तथा अन्य पोलों तथा उन पर लटकते केबल्स व्यवस्थित किए जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त समस्त प्रमुख, वी आई पी तथा प्रस्तावित मार्गों/ क्षेत्रों में कराए जाने वाले अंडर ग्राउंड विद्युत केबल के कार्यों संबंध में चर्चा कर जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पी डब्लू डी, नगर नगर निगम को अंडर ग्राउंड विद्युत केबलिंग के लिए सर्वे शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि जनपद में कहीं भी बांस बल्ली के सहारे विद्युत तार नहीं होने चाहिए, समुचित कार्य योजना बनाकर इसका समाधान किया जाय।
       बैठक के दौरान पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एम डी, वीसी वीडीए, नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी, स्मार्ट सिटी, नगर निगम, विद्युत, पीडब्लूडी, जलकल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow