ओम प्रकाश राजभर की मां के अंतिम संस्कार में श्रद्धांजलि देने वालों का लगा रहा तांता
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की मां जितना देवी का अंतिम संस्कार वाराणसी मणिकर्णिका घाट पर किया गया। बड़ी संख्या में राजनेता व प्रशासनिक अधिकारी अंतिम संस्कार के बाद वाराणसी में उनके पैतृक गाँव फ़त्तेहपुर खौदा में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
ओम प्रकाश राजभर की मां के अंतिम संस्कार में श्रद्धांजलि देने वालों का लगा रहा तांता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की मां जितना देवी का अंतिम संस्कार वाराणसी मणिकर्णिका घाट पर किया गया। बड़ी संख्या में राजनेता व प्रशासनिक अधिकारी अंतिम संस्कार के बाद वाराणसी में उनके पैतृक गाँव फ़त्तेहपुर खौदा में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
गौरतलब है कि किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में फेफड़े की बीमारी की वजह से इलाज के दौरान राजभर की माँ जितना देवी का निधन गुरुवार की शाम को हो गया था। निधन की खबर मिलने पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, गृह मंत्री ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और तमाम मंत्रियों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने बताया है निधन के बाद उनके पैतृक गांव फतेहपुर खौदा में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचने वालों में यूपी के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान, भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष सहजानंद राय, विधायक मधुबन रामविलास चौहान, विधायक पिंडरा अवधेश सिंह, सांसद अंबेडकरनगर रितेश पांडेय, सांसद लालगंज संगीता आजाद, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, भाजपा नेता मुन्ना दुबे, दयाल ग्रुप के राजेश सिंह दयाल, निदेशक पंचायती राज अटल कुमार राय, गाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय, पूर्व एमएलसी राजदेव सिंह, पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह, वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश कुमार मिश्रा, ब्लाक प्रमुख पिंडरा रविशंकर सिंह , गौतम सिंह नेशनल हेड मनीष कुमार मिश्रा संपादक अनादि टीवी ,अमित सिंह,आदि ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
What's Your Reaction?