काशी में आज रात्रि इतने बजे बजे रहेगा चंद्र ग्रहण का असर
आज चंद्र ग्रहण है वैसे तो तो चंद्र ग्रहण का असर पूरी दुनिया में है लेकिन वाराणसी में चंद्र ग्रहण रात्रि में लग रहा है जो कुछ इस प्रकार से है दिनांक 28 /29 अक्टूबर 2023 को लगने वाले खंड चंद्र ग्रहण संपूर्ण भारत में दृश्य होगा काशी में ग्रहण का स्पर्श रात्रि 1:05 मध्य रात्रि 1:44 पर एवं मोक्ष 2: 23 पर होगा |
काशी में आज रात्रि इतने बजे बजे रहेगा चंद्र ग्रहण का असर चंद्र ग्रहण है वैसे तो तो चंद्र ग्रहण का असर पूरी दुनिया में है लेकिन वाराणसी में चंद्र ग्रहण रात्रि में लग रहा है जो कुछ इस प्रकार से है दिनांक 28 /29 अक्टूबर 2023 को लगने वाले खंड चंद्र ग्रहण संपूर्ण भारत में दृश्य होगा काशी में ग्रहण का स्पर्श रात्रि 1:05 मध्य रात्रि 1:44 पर एवं मोक्ष 2: 23 पर होगा |
अतः श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के परंपरा अनुसार ग्रहण कल के 2 घंटे पूर्व मंदिर का कपाट बंद होने की परंपरा रही है |
इस क्रम में 28 अक्टूबर 2023 में होने वाले समस्त आरती अपने समय पर संपादित होंगी | रात्रि श्रृंगार आरती में फल का भोग लगेगा| शयन आरती के बाद मंदिर गर्भगृह सहित सम्पूर्ण विग्रहो की सम्यक् सफाई के बाद बाबा विश्वनाथ जी के उपर एक विल्वपत्र चढाकर मंदिर का कपाट बन्द होगा |
29 अक्टूबर 2023 प्रातः काल में 2:30 से 3:00 बजे तक मोक्ष पूजा होगी | उसके बाद 3:00 बजे से 4:00 बजे मंगल आरती होगी मंगला आरती के पश्चात 4:15 बजे संपूर्ण आम भक्तों के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया जाएगा |
What's Your Reaction?