लारेंस विश्नोई गैंग को चोरी लग्जरी गाड़ी बेचने चोरों को वहां के साथ गिरफ्तार

लखनऊ से लग्जरी गाड़ियां चोरी कर गैंगस्टर को सप्लाई करने वाले एक युवक को गोमतीनगर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा... वह राजस्थान से आकर लग्जरी गाड़ियों के सर्विस सेंटर से चुपके से डुप्लीकेट चाभी बनाकर जीपीएस लगाता था... जिसके बाद गाड़ी जब मालिक के घर पहुंचने पर उन्हें ट्रेक कर चुराता था

लग्जरी वाहनों की चोरी वाले गिरोह का पर्दाफाश

टॉप बैंड : राजस्थान का चोर लारेंस विश्नोई को कर रहा गाड़ियां सप्लाई

लखनऊ, पटना और रायपुर के सर्विस सेंटर से बनाई डुप्लीकेट चाभी 

नई गाड़ी चोरी करता, आधी कीमत पर देता

ऑटो से आता था और गाड़ी चुरा ले जाता था राजस्थान

कई प्रदेशों तक है सप्लाई, कई बार जा चुका जेल

लखनऊ से लग्जरी गाड़ियां चोरी कर गैंगस्टर को सप्लाई करने वाले एक युवक को गोमतीनगर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा... वह राजस्थान से आकर लग्जरी गाड़ियों के सर्विस सेंटर से चुपके से डुप्लीकेट चाभी बनाकर जीपीएस लगाता था... जिसके बाद गाड़ी जब मालिक के घर पहुंचने पर उन्हें ट्रेक कर चुराता था।

 इसका खुलासा करते हुए डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि यह शातिर चोर आजकल लखनऊ, पटना और रायपुर की फार्च्यूनर गाड़ियों पर नजर रखे था... जिन्हें लारेंस विश्नोई के गैंग को सप्लाई कर रहा था... डीसीपी की मानें तो गोमतीनगर थाने में 28 दिंसबर 2023 को विपुलखंड निवासी नरेंद्र नाथ शुक्ल ने शिकायत की थी कि रात को घर के बाहर से फार्च्यूनर गाड़ी चोरी हो गई है... इसकी शिकायत पर इंस्पेक्टर दीपक कुमार पाण्डेय की टीम चोर की तलाश कर रही थी... मुखबिर तंत्र की सूचना पर सहारा ओवरब्रिज के नीचे से राजस्थान जयपुर के करजनी नांगल 33 हनुमान नगर निवासी सतेंद्र सिंह शेखावत को गिरफ्तार किया गया... उसके पास से 2.47 लाख रुपये नकद, एक महिन्द्रा स्कार्पियो, 11 कार की इलेक्ट्रानिक चाभियां, फर्जी नंबर प्लेट आदि बरामद हुआ।।

बाइट : आशीष श्रीवास्तव, डीसीपी, पूर्वी, लखनऊ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow