बनारस की बेटी अवंतिका का चयन अखिल भारतीय थल सैनिक कैंप (TSC)में अध्यापकों ने दी शुभकामनाएं

अखिल भारतीय थल सैनिक कैंप (TSC)महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी 1/97 UP बटालियन एन.सी.सी. की कैडेट कुमारी अवंतिका पूरे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित कैंपो में अत्यंत कड़े चयन प्रक्रिया में सफल हुई। जिसके उपरांत कैडेट कुमारी अवंतिका नई दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय थल सैनिक कैंप (TSC) में हिस्सा लेने के लिए चयनित हुई।

बनारस की बेटी  अवंतिका का चयन अखिल भारतीय थल सैनिक कैंप (TSC)में अध्यापकों ने दी शुभकामनाएं

बनारस की बेटी  अवंतिका का चयन अखिल भारतीय थल सैनिक कैंप (TSC)में अध्यापकों ने दी शुभकामनाएं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी 1/97 UP बटालियन एन.सी.सी. की कैडेट कुमारी अवंतिका पूरे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित कैंपो में अत्यंत कड़े चयन प्रक्रिया में सफल हुई। जिसके उपरांत कैडेट कुमारी अवंतिका नई दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय थल सैनिक कैम्प (TSC) में हिस्सा लेने के लिए चयनित हुई। 


हर्ष के साथ यह सूच्य है कि उन्होंने अखिल भारतीय स्तर की इस प्रतियोगिता के "Obstacle" विधा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय एन.सी.सी. एवं विश्वविद्यालय स्थित 97 बटालियन का नाम रोशन किया है। इस मौके पर माननीय कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी, बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल एस. के. पांडेय एवं विश्वविद्यालय

के एन.सी.सी. अधिकारी आयुष कुमार ने कडेट अवंतिका को बधाई दी एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री आयुष कुमार ने कहा कि इस जीत से  विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ा है और कहा कि अगर कोई ईमानदारी, कठिन परिश्रम और खुद की काबिलियत पर भरोसा करें तो उसे जीत अवश्य मिलती है। हम परेड के दौरान पर इन कैडेट्स के इन्ही प्रतिभा एवं काबिलियत को निखारने का काम करते है, जिससे वह देश सेवा के लिए तैयारी के साथ-साथ एक कर्तव्यनिस्ट एवं जुझारू इंसान भी बन सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow