डांडिया के माध्यम से भाविप काशी के सदस्यों ने मॉ भगवती की अराधना कर वैश्विक शान्ति एवं कल्याण के लिए की मंगलकामना
वाराणसी। भारत विकास परिषद् ‘‘काशी’’ के तत्वावधान में रविवार की सायं रिंग रोड स्थित ओम विलास बनारस परिसर में डांडिया का आयोजन किया गया। जहां संस्था के सदस्यों ने सपरिवार भागीदारी कर मॉ भगवती की आराधना करते हुए वैश्विक शान्ति एवं कल्याण के लिए की मंगलकामना किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अध्यक्ष अमित अग्रवाल, सचिव गौरव गुप्ता, महिला संयोजिका रश्मि शाह द्वारा मॉ भगवती का पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ। इसी के साथ शुरू हुआ महिलाओं, पुरूषों एवं बच्चों द्वारा पारम्परिक गीतों पर डांडिया के माध्यम से मॉ की अराधना। जहां सभी ने उल्लास के साथ पारम्परिक गीतों पर डांडिया किया और जमकर झूमें।
इस दौरान विविध प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई, जिसमें ..................................................................... को शरद पूर्णिमा का चांद, ................................................................. श्रेष्ठ गोप व ................................................ को श्रेष्ठ गोपी का एवार्ड प्रदान किया गया। श्रेष्ठ गोप गोपी नृत्य के लिए ................................................, महारास के खेल के लिए ............................................ को पुरस्कृत किया गया। साथ ही अमृत वर्षा के तहत लोगों को उपहार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन मोहनदास किनारी वाला, निशांत केशरी, काजल गौतम, रीना गर्ग ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण पटेल, प्रांतीय सचिव रवि प्रकाश जायसवाल, महिला पर्यवेक्षक मीना सिंह, प्रान्तीय महिला संयोजिका सुप्रिया जरिया, अजय गौतम, संतोष जरिया, रजत मोहन पाठक, हिमांशु पशरीचा, आदि लोग मौजूद रहे।