इंडस वेयर कंपनी पर कसा शिकंजा
वाराणसी की सबसे बड़ी धोखाधड़ी करने वाली कंपनी इंडस वायर ने पहले तो जनता को लूटा और फिर उससे कई आपराधिक कृत्य किए यही नहीं सीएमडी अरुणेश सीता तो जनता के पैसे को लेकर कई फिल्मों का प्रदूषण भी बना और कई फिल्में भी बनाया और हमेशा फाइव स्टार होटल में रुक कर आया करता था उसकी इस कार्यवाही को लेकर वाराणसी पुलिस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के लिए कमर कस ली है
वाराणसी की सबसे बड़ी धोखाधड़ी करने वाली कंपनी इंडस वायर ने पहले तो जनता को लूटा और फिर उससे कई आपराधिक कृत्य किए यही नहीं सीएमडी अरुणेश सीता तो जनता के पैसे को लेकर कई फिल्मों का प्रदूषण भी बना और कई फिल्में भी बनाया और हमेशा फाइव स्टार होटल में रुक कर आया करता था उसकी इस कार्यवाही को लेकर वाराणसी पुलिस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के लिए कमर कस ली है
जिसका विवरण कुछ इस प्रकार से है
इंडस वेयर कंपनी पर कसा शिकंजा
आज थाना चेतगंज पर सुखराम पटेल द्वारा एक मुकदमा अरुणेश सीता, बालचंद चौरसिया सहित कुल 7 लोगों के खिलाफ कायम कराया ।
सुखराम पटेल पिंडरा के रहने वाले हैं ।
उनके द्वारा इस कंपनी में करीब करीब 40 लाख रुपए इन्वेस्ट किए गए थे ।
2016 में कंपनी द्वारा अपना ऑफिस बंद कर रातों रात रफू चक्कर हो गए ।
इसमें पैसा निवेश करने वाले मायूस हो गए थे, अब इस कंपनी के CMD अरुणेश की गिरफ्तारी के बाद, उनमें उम्मीद की किरण जागी है।
कई पीड़ित/ इस इकोनॉमिक फ्रॉड के शिकार लोगों ने CP वाराणसी से संपर्क करना शुरू कर दिया है।
इस कंपनी द्वारा रियल एस्टेट में जितने भी जमीन / प्रॉपर्टी खरीदी गई हैं उनका डॉक्यूमेंटेशन कराया जाएगा ।
CP वाराणसी ने एक टास्क फोर्स (टीम) गठित किया है जो इस महा ठगी के शिकार लोगों को न्याय दिलाने पर काम करेगी ।
What's Your Reaction?