रात्रि कालीन बाजार के निजीकरणका विरोध सड़क पर उतरे व्यापारी

VARANASI वाराणसी,29जून।छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में दर्जनों  ठेला पटरी व खोमचा वाले,ऑटो चालक , के साथ साथ बेरोजगार युवाओं ने बुधवार को नगर आयुक्त के कार्यालय पर सांकेतिक धरना दिया। सिंह ने कहा कि नाइट मार्केट को प्राइवेट एजेंसियों को ना देख कर काशी की बेरोजगार युवक स्थानीय ठेला पटरी व खोमचे वालों को सीधे दिया जाए इसके लिए उन्होंने नगर आयुक्त,मंडल कमिश्नर से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,वाराणसी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय पर पत्रक दिया पर कहीं से कोई बात नहीं बनी प्रशासन के इस सुस्त रवैया के कारण हम धरने पर बैठने को मजबूर है

रात्रि कालीन बाजार के निजीकरणका   विरोध  सड़क पर उतरे  व्यापारी 
   VARANASI वाराणसी,29जून।छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में दर्जनों  ठेला पटरी व खोमचा वाले,ऑटो चालक , के साथ साथ बेरोजगार युवाओं ने बुधवार को नगर आयुक्त के कार्यालय पर सांकेतिक धरना दिया।
सिंह ने कहा कि नाइट मार्केट को प्राइवेट एजेंसियों को ना देख कर काशी की बेरोजगार युवक स्थानीय ठेला पटरी व खोमचे वालों को सीधे दिया जाए इसके लिए उन्होंने नगर आयुक्त,मंडल कमिश्नर से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,वाराणसी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय पर पत्रक दिया पर कहीं से कोई बात नहीं बनी प्रशासन के इस सुस्त रवैया के कारण हम धरने पर बैठने को मजबूर है

बनारस ऑटो यूनियन के उपाध्यक्ष भगवान सिंह जी ने कहा कि नाइट औमार्केट को प्राइवेट एजेंसियों के देने के फैसले का विरोध हम यूं ही निरंतर करते रहेंगे और अगर प्रशासन हमारी बात नहीं सुनता है तो हम शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में बनारस के ठेले खोमचे वाले ऑटो चालक के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे

अपर नगर आयुक्त धरने स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियों से पत्रक लेते हुवे आश्वासन दिया कि वह आंदोलनकारियों की इस समस्या से उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे और समाधान कराने की पूरी कोशिश करेंगे

धरने पर शैलेंद्र सिंह के साथ फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति से जुड़े नखरू सोनकर,अनिल निगम,राजू शर्मा,दीपक रस्तोगी, साजन,ज्ञान प्रताब सिंह,(डिम्पल) सरोज,अजय जायसवाल,प्रकाश सोनकर,गीता देवी,रीना सोनकर,मुन्नी देवी,बनारस ऑटो यूनियन के उपाध्यक्ष भगवान सिंह देवनंदन सिंह ,उपेन्द्र सिंह राजकुमार सिंह, शुभम राय,बबलू बिंद,आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow