ट्रैफिक इंस्पेक्टर की तत्परता से यात्री का ऑटो में छुटा बैग वापस मिला
यात्री के चेहरे पर दौड़ी खुशी की लहर, दिया धन्यवाद और किया कर्तव्य निर्वहन की सराहना
![ट्रैफिक इंस्पेक्टर की तत्परता से यात्री का ऑटो में छुटा बैग वापस मिला](https://www.liveupweb.com/uploads/images/202412/image_750x_67602c3e5ac93.jpg)
वाराणसी। इंग्लिशियालाइन चौराहे पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर ट्रैफिक व्यवस्था देख रहे थे उस दौरान यात्री अमित सिंह की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर चेतगंज आशिफ सिद्दीकी ने आटो की जांच कर उसमें छूटा बैग बरामद कर यात्री को वापस दिला दिया। जिसकी क्षेत्र में जबरदस्त प्रशंसा हो रही है।
भभुआ बिहार निवासी अमित सिंह लंका से ऑटो में बैठकर कैंट रेलवे स्टेशन आए उसे दौरान बाग छोड़कर ऑटो से उतर गए और उसके बाद ऑटो चालक ऑटो लेकर लापता हो गया। उस दौरान उनका बैग ऑटो में ही छूट गया तो घबरा-घबड़ा कर आटो को खोजने लगे परंतु ऑटो नहीं मिला। यात्री अमित सिंह निराश व हताश होकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर चेतगंज आशिफ सिद्दीकी के पास पहुंचकर अपना शिकायत दर्ज कराया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर चेतगंज आशिफ सिद्दीकी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्परता दिखाया और ऑटो की चेकिंग शुरू कर बड़ी मशक्कत के बाद एक ऑटो चालक राजीव केशरी की ऑटो को खोज निकाला। जिसकी तलाशी में यात्री का छूटा बैग मिल गया। छूटा बैग वापस पाकर यात्री के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी और वाराणसी ट्रैफिक कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कर्तव्य निर्वहन की सराहना किया। जिसकी क्षेत्र में भी जबरदस्त चर्चा है।
What's Your Reaction?
![like](https://www.liveupweb.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.liveupweb.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.liveupweb.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.liveupweb.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.liveupweb.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.liveupweb.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.liveupweb.com/assets/img/reactions/wow.png)