अमन डीजल एवं टर्बो एनर्जी लिमिटेड द्वारा bs6 टर्बोचार्जर इंजन की ट्रेनिंग का किया आयोजन
संवाददाता:- राहुल कुमार शर्मा
वाराणसी:- आधुनिक तकनीक में सभी ऑटोमोबाइल कंपनी हाई स्पीड इंजन का आविष्कार कर रही हैं जिसमें टर्बो चार्जर का एक अहम भूमिका है जो कि 1982 से इंजन में लगाया जा रहा है। टर्बोचार्जर इंजन पावर उत्पादन को बढ़ाता है, तेल की खपत को कम करता है और वायु प्रदूषण कम करने में सहायता करता है।
टर्बो एनर्जी लिमिटेड 1982 की कंपनी है जो कि 4 प्लांटों के माध्यम से टर्बो चार्जर का उत्पादन कर रही है। जिसका भारतीय टर्बोचार्जर बाजार में 70 परसेंट से ज्यादा शेयर है।
टर्बो एनर्जी मेक इन इंडिया के आधार पर चल रही है जिसके भारतवर्ष में 155 से अधिक सर्विस सेंटर है जिसमें पूर्वांचल में अमन डीजल अधिकृत सर्विस सेंटर आधुनिक मशीनों और टूल्स द्वारा कार्यरत है।
अमन डीजल्स द्वारा शहर के तमाम मेकेनिको के साथ ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया एवं टर्बोचार्जर के सही रख रखाव की जानकारी दी गई।
जिसमें मुख्य रुप से कंपनी के मैनेजर घनश्याम सिंह जी, सर्विस इंजीनियर (यूपी) कर्मवीर सिंह जी , सेल्स मैनेजर सूरज सिंह जी, एम एस आर अमरीश मिश्रा जी , अमन डीजल के डायरेक्टर ज्ञान श्रीवास्तव जी , अमन श्रीवास्तव एवं उनकी टीम आदि मौजूद थे ।
What's Your Reaction?