पुलिस संरक्षण में फलफूल रहा है हिस्ट्रीशीटर व परिवहन माफिया, निजी वाहनो से कराता है व्यावसायिक कार्य
मुख्य पीड़ित का मुकदमा नही दर्ज किया और पेशबंदी में माफिया के तरफ से दर्ज कर लिया मुकदमा
वाराणसी। एक तरफ प्रदेश सरकार शातिर अपराधियों व माफियाओं पर नकेल कस रही है तो वहीं दूसरी तरफ सिगरा पुलिस उन्हें पालपोस कर उनसे धन उगाही करवा रही है। ऐसा ही प्रकरण थाना सिगरा में देखने को मिला जब निजी वाहन से व्यावसायिक कार्य करने का दावा करने वाले प्रयागराज के हिस्ट्रीशीटर मो. शरीफ के ड्राइवर मनोज यादव से स्थानीय पुलिस ने फर्जी तहरीर लेकर फर्जी मुकदमा दर्ज कर मुख्य पीड़ित कमलेश यादव को ही संदेह के घेरे में ले लिया, जिससे क्षेत्र के व्यापारियों में जबरदस्त रोष व्याप्त है।
क्षेत्र के व्यापारियों का आरोप है कि प्रयागराज के हिस्ट्रीशीटर मो. शरीफ से सांठगांठ कर स्थानीय पुलिस रोडवेज बस स्टैंड व प्रयागराज के सिविललाइंस बस स्टैंड के समीप अवैध चार पहिया वाहन स्टैंड का संचालन कर अवैध धन की उगाही करता है। उनका आरोप है कि उक्त अवैध वाहन स्टैंड से निजी चार पहिया को टैक्सी में चलाकर राजस्व की चोरी की जाती है।
वहीं प्रयागराज का हिस्ट्रीशीटर मो. शरीफ भी अपने निजी चार पहिया वाहन से सर्कुलेशन विहीन अखबार की ढुलाई कर व्यवसायिक कार्य करने का दावा करता है, इसके बाद भी स्थानीय पुलिस व परिवहन विभाग प्रयागराज के हिस्ट्रीशीटर मो. शरीफ के खिलाफ कोई कार्यवाही नही करते और उनसे सांठगांठ कर अनुचित लाभ प्राप्त किया जाता है। आरोप है कि प्रयागराज के हिस्ट्रीशीटर मो. शरीफ के गुर्गों ने रोडवेज बस स्टैंड के समीप अपना वर्चस्व कायम करने के लिए टैक्सी ड्राइवर कमलेश यादव को मारपीट कर रूपया लूट लिया, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही करने के वजाय उल्टा पीड़ित को ही हिरासत में ले लिया और उसपर अनर्गल दवाव बनाने के लिए पेशबन्दी में उक्त प्रयागराज के हिस्ट्रीशीटर मो. शरीफ के ड्राइवर मनोज यादव ने तहरीर लिया गया, जिसकी पुलिस ने जांच में फर्जी पाया गया।
पुलिस की जांच से क्षुव्ध हिस्ट्रीशीटर मो. शरीफ के गुर्गों ने X पर पुलिस सहित क्षेत्र के सम्मानित व्यापारियों के खिलाफ अपमानजनक पोष्ट कर रोष प्रकट किया गया। तदुपरान्त स्थानीय पुलिस ने व्यापारियों को परेशान करने के लिए उसी घटना के वावत प्रयागराज के हिस्ट्रीशीटर मो. शरीफ के ड्राइवर मनोज यादव से दूसरी फर्जी तहरीर प्राप्त कर अज्ञात में फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
उनका आरोप है कि पुलिस अज्ञात में फर्जी मुकदमा दर्ज कर जांच के नाम पर क्षेत्र के व्यापारियों में भय उत्पन्न कर अवैध धन की वसूली करती है।
कमलेश यादव का आरोप है कि प्रयागराज के हिस्ट्रीशीटर मो. शरीफ के गुर्गों ने मारपीट कर रूपया लूट लिया, शिकायत पर स्थानीय पुलिस पीड़ित को ही हिरासत में लेकर पूछताछ की, इसके बाद पुलिस ने उक्त शिकायत पर कोई कार्यवाही न कर उल्टा पेशबंदी में मनोज यादव से तहरीर लेकर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर परेशान किया जा रहा है। उन्होने बताया कि स्थानीय पुलिस के कृत्य से हिस्ट्रीशीटर व परिवहन माफियाओं का हौसला बुलन्द है। राजनेता अमिताभ ठाकुर ने एक वीडियो जारी कर पुलिस के कृत्य की निन्दा करते हुए पुलिस महानिदेशक से जांच की मांग किया है। सिगरा थाना के क्राईम निरीक्षक राजबहादुर मौर्य ने प्रकरण पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक साक्ष्य संकलन के लिए बाहर गये हुए है। सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज से फोन पर सम्पर्क नही हो सका।
What's Your Reaction?