परिवहन माफियाओं के साम्राज्य को तोड़ने में विफल है पुलिस व परिवहन विभाग
रोडवेज के समीप निजी वाहनो का इस्तेमाल हो रहा है व्यावसायिक कार्य के लिए
वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के समीप से रोडवेज के कर्मचारी व पुलिस को चकमा देकर प्रयागराज व प्रतापगढ़ की निजी चार पहिया वाहन बस स्टैंड से पचास मीटर की परिधि में भोर से ही प्रयागराज के लिए सवारी भरते नजर आ रहे हैं। जिससे रोडवेज के कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश है।
क्षेत्रीय नागरिकों का आरोप है कि प्रयागराज व प्रतापगढ़ का नम्बर प्लेट लगे निजी चार पहिया वाहन रोडवेज बस स्टैंड के इर्द-गिर्द मुख्यमार्ग से हटकर अपने चार पहिया वाहन को खड़ा कर रोडवेज बस स्टैंड से सवारियों को इकट्ठा कर मनमाना किराया वसूल रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर रोडवेज के राजस्व की हानि हो रही है। सूत्रों की माने तो प्रयागराज के परिवहन माफिया की दर्जनों निजी चार पहिया वाहन रात में प्रयागराज से सवारियां लाकर रोडवेज बस स्टैंड के पास छोड़ती हैं और भोर में रोडवेज बस स्टैंड से सवारियां लेकर प्रयागराज जाती हैं। सूत्रो की माने तो परिवहन माफिया समाचारपत्र की ढुलाई का माध्यम बनाकर अपने निजी चार पहिया वाहनो का बेखौफ व्यावसायिक इस्तेमाल कर रहा है। और पुलिस व परिवहन विभाग मूकदर्शक की मूद्रा में है।
What's Your Reaction?