वाराणसी में दर्दनाक हादसा साड़ी फिनिशिंग के के कार्य में लगे ४ मजदूरों को हुई मौत

varanaSINEWS घटना के बारे में बताया जाता है की वाराणसीक्के मोहल्ला अशफ़ाक़ नगर में एक साड़ी फिनिशिंग का कार्य करने वाले कमरे में खाना बनाते हुए सुबह लगभग 11:30 - 11:45 पर आग लग गई

वाराणसी में दर्दनाक हादसा  साड़ी  फिनिशिंग के के कार्य में लगे  ४ मजदूरों को हुई मौत

varanaSINEWS घटना के बारे में बताया  जाता है की

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भी जताया दुःख घटना के बारे में बताया जाता हैकि वाराणसी के अशफाक नगर स्थित एक मकान में साड़ी पैकेजिंग का काम करने के दौरान आग लगने के कारण गुरुवार को चार लोग जिंदा जल गए। मृतकों की शिनाख्त बिहार के अररिया निवासी एजाज (18) व मुंतशिर (19) और मदनपुरा निवासी आरिफ जमाल (45) व उनके बेटे सैफान (22) के तौर पर हुई है। घटनास्थल पर अग्निशमन विभाग के साथ ही पुलिस और प्रशासनिक महकमे के आला अधिकारी पहुंचे हुए हैं। आग लगने की वजह प्रथमदृष्टया शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की बात कही है। 

पिता-पुत्र कमरा लेकर कराते थे काम
वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत अशफाक नगर में मदनपुरा निवासी आरिफ जमाल अपने बेटे सैफान और बिहार निवासी दो मजदूरों के साथ किराये पर छोटा सा कमरा लेकर साड़ी पैकेजिंग का काम करते थे। उसी कमरे में खाना बनाने के दौरान बिजली के तारों में आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयावह थी कि कमरे में मौजूद आरिफ, सैफान, एजाज और मुंतशिर बाहर ही नहीं निकल पाए। चारों की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े और संकरी गली में स्थित कमरे में पानी डाल कर आग बुझाना शुरू किए। आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक कमरे में मौजूद चारों जिंदा जल गए थे।

आग बुझाने के चक्कर में बाहर नहीं निकल पाए

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि साड़ी फिनिशिंग के 12 × 10 फुट के कमरे में साड़ी, फोम, फिनिशिंग सामग्री रखी थी जो सिंथेटिक थी। इसी वजह से आग कमरे में तेजी से फैल गई। आग को रोकने के प्रयास में ही चारों लोग कमरे से बाहर निकल नहीं पाए। इस दुखद घटना में मदनपुर निवासी पिता-पुत्र और बिहार के अररिया निवासी दो युवकों की मौत हो गई। शाम तक सभी का पोस्टमॉर्टम करा कर शव उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतकों के परिजनों को आपदा राहत के अंतर्गत समुचित मुआवजा सहायता जारी करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow