माँ हीरा बा को काशी में घाट से लेकर घरो तक दी गयी श्रद्धांजलि
वाराणसी :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन से समस्त काशीवासी मर्माहत हैं । गंगोत्री सेवा समिति ने शुक्रवार को पौराणिक दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान माँ गंगा से हीराबेन के लिए मोक्ष की कामना की । हीराबेन की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ॐ शांति शांति शांतिः का उच्चारण किया । गंगोत्री सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष पंडित किशोरी रमण दुबे (बाबू महाराज) ने कहा कि देश को सशक्त नेतृत्व देने वाली माँ धन्य है । माँ हीराबेन के दिए गए सुसंस्कारों का ही सुखद परिणाम है कि प्रधानमंत्री देश प्रेम व माँ गंगा के प्रति अटूट श्रद्धा रखते हैं।
माँ हीरा बा को काशी में घाट से लेकर घरो तक दी गयी श्रद्धांजलि
"गंगोत्री सेवा समिति गंगा सेवा निधि ने हीराबेन को दी श्रद्धांजलि"
"दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान की मोक्ष की कामना"
वाराणसी :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन से समस्त काशीवासी मर्माहत हैं । गंगोत्री सेवा समिति ने शुक्रवार को पौराणिक दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान माँ गंगा से हीराबेन के लिए मोक्ष की कामना की । हीराबेन की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ॐ शांति शांति शांतिः का उच्चारण किया । गंगोत्री सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष पंडित किशोरी रमण दुबे (बाबू महाराज) ने कहा कि देश को सशक्त नेतृत्व देने वाली माँ धन्य है । माँ हीराबेन के दिए गए सुसंस्कारों का ही सुखद परिणाम है कि प्रधानमंत्री देश प्रेम व माँ गंगा के प्रति अटूट श्रद्धा रखते हैं।मोदी काशी को अपना घर व काशीवासियों को अपना कुटुंब मानते है। दुःख की इस हृदय विदारक घड़ी में हम समस्त काशीवासी प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दिए जाने के अवसर पर गंगोत्री सेवा समिति के सचिव दिनेश शंकर दुबे , आचार्यगण एवं हजारों की संख्या में नागरिक मौजूद रहे !
तोवही दूसरी तरफ गंगा सेवा निधि ने भी मौन गंगा आरती कर माँ हीरा बा को अपनी श्रधंजलि प्रकट की है
वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन के निधन के बाद जहां पूरा देश शोक में है तो वही दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध माँ गंगा दैनिक की आरती में गंगा सेवा निधि द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर कर देश विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं ने नमन किया व माँ गंगा की आरती में आए अर्चकों द्वारा माँ गंगा में दीप दान पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
माँ हीरा बा को काशी में घाट से लेकर घरो तक दी गयी श्रद्धांजलि
"गंगोत्री सेवा समिति गंगा सेवा निधि ने हीराबेन को दी श्रद्धांजलि"
"दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान की मोक्ष की कामना"
वाराणसी :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन से समस्त काशीवासी मर्माहत हैं । गंगोत्री सेवा समिति ने शुक्रवार को पौराणिक दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान माँ गंगा से हीराबेन के लिए मोक्ष की कामना की । हीराबेन की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ॐ शांति शांति शांतिः का उच्चारण किया । गंगोत्री सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष पंडित किशोरी रमण दुबे (बाबू महाराज) ने कहा कि देश को सशक्त नेतृत्व देने वाली माँ धन्य है । माँ हीराबेन के दिए गए सुसंस्कारों का ही सुखद परिणाम है कि प्रधानमंत्री देश प्रेम व माँ गंगा के प्रति अटूट श्रद्धा रखते हैं।मोदी काशी को अपना घर व काशीवासियों को अपना कुटुंब मानते है। दुःख की इस हृदय विदारक घड़ी में हम समस्त काशीवासी प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दिए जाने के अवसर पर गंगोत्री सेवा समिति के सचिव दिनेश शंकर दुबे , आचार्यगण एवं हजारों की संख्या में नागरिक मौजूद रहे !
तोवही दूसरी तरफ गंगा सेवा निधि ने भी मौन गंगा आरती कर माँ हीरा बा को अपनी श्रधंजलि प्रकट की है
वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन के निधन के बाद जहां पूरा देश शोक में है तो वही दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध माँ गंगा दैनिक की आरती में गंगा सेवा निधि द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर कर देश विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं ने नमन किया व माँ गंगा की आरती में आए अर्चकों द्वारा माँ गंगा में दीप दान पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
What's Your Reaction?