तुलसी घाट पर दीनदयाल उपाध्याय नगर ( मुग़ल सराय) के २ छात्र गंगा में डूबे , घंटो मशक्क्त के बाद गोताखोरों ने शव को निकला
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुगलसराय के केंद्रीय विद्यालय के कुछ छात्र तुलसी घाट पर आज नहाने के लिए आये थे। उन्ही में से दो छात्र गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे जब तक छात्रों ने शोर मचाया दोनों छात्र डूब गए, जिसके बाद अन्य छात्रों ने पुलिस को सूचना दी
तुलसी घाट पर दीनदयाल उपाध्याय नगर ( मुग़ल सराय) के २ छात्र गंगा में डूबे , घंटो मशक्क्त के बाद गोताघोटो ने शव को निकला
भेलूपुर थाना अंतर्गत तुलसी घाट पर सुबह दीनदयाल उपाध्याय नगर ( मुग़ल सराय) के छात्र स्नान करने पहुंचे सभी छात्र मुगलसराय के केंद्रीय विद्यालय के थे छात्रों में से दो छात्र गहरे पानी में डूब गए। इस बात की सूचना अन्य छात्रों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने NDRF के गोताखोरों की मदद से डूबे हुए छात्रों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं छात्रों की सूचना पर घाट किनारे पहुंचे परिजनों के करुण-क्रंदन से माहौल गमगीन है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुगलसराय के केंद्रीय विद्यालय के कुछ छात्र तुलसी घाट पर आज नहाने के लिए आये थे। उन्ही में से दो छात्र गहरे पानी में
चले गए और डूबने लगे जब तक छात्रों ने शोर मचाया दोनों छात्र डूब गए, जिसके बाद अन्य छात्रों ने पुलिस को सूचना दी, जिसपर मौके पर पहुंची भेलूपुर थाने की पुलिस ने एनडीआरएफ को सूचना दी और दोनों छात्रों के परिजनों को। मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ के गोताखोरों ने दोनों छात्रों की तलाश शुरू कर दी है।
इस सम्बन्ध में मुग़लसराय के मानसनगर के रहने वाले छात्र विकास यादव ने बताया कि हम सात दोस्त यहां घूमने के लिए आये थे। सभी हाईस्कूल के छात्र हैं। नहाते समय दिवाकर मोदी निवासी रविनगर, मुगलसराय और अंकित यादव निवासी अलीनगर गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे, हम लोगों ने आवाज लगाई लेकिन जब तक लोग घाट से आ पाते दोनों डूब गए।
वहीं अस्सी घाट के माझी भारत निषाद ने बताया कि हम लोग घाट पर बैठे थे तभी सूचना मिली को दो बच्चे यहां तुलसी घाट पर डूब रहे हैं, जिसपर हम लोग दौड़ के आये लेकिन तब तक दोनों डूब चुके थे। हमारे एक आदमी गंगा जी में कूदे भी पर उन्हें कोई नहीं मिला।
What's Your Reaction?