35 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ राजस्थान के दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

35 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ राजस्थान के दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी। मिर्जामुराद पुलिस ने सोमवार की रात ट्रक से बिहार ले जायी जा रही 35 लाख की शराब के साथ चालक और खलासी को डंगहरिया फुट ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया। ट्रक से 491 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। पुलिस ने ट्रक समेत शराब को जब्त कर लिया। चालक गोमाराम और खलासी हरजीराम राजस्थान के बाडमेर क्षेत्र के सिडदरी के निवासी है। पुलिस के अनुसार दोनों अंतरराज्यीय शराब तस्करों के गिरोह से जुड़े हैं। पुलिस उपायुक्त गोमती जोन ने पुलिस टीम को बीस हजार रूपये पुरस्कार की घोषणा की है।

पुलिस के अनपुसार प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद सहयोगियों के साथ मुखबिर की सूचना पर डंगहरिया गांव के फुट ओवरब्रिज के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान प्रयागराज की ओर से आ रहे ट्रक को रोका। तलाशी के दौरान धान की बोरियों के नीचे छुपाकर रखी गई 491 पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस ने चालक और खलासी को गिरफ्तार करने के साथ ही ट्रक और शराब को जब्त कर लिया। पुलिस के अनुसार बरामद शराब बिहार ले जायी जा रही थी।


पूछताछ में दोनों ने बताया कि हमलोग जावेद के साथ शराब तस्करी करते हैं। 17 दिसम्बर को जावेद ने गाजियाबाद बाईपास पर फर्जी बिल्टी देकर भुवनेश्वर व बिहार ट्रक ले जाने को कहा था। हम लोग ट्रक में फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर चलते हैं। बीच-बीच में नम्बर प्लेट बदलते रहते हैं। शराब बिहार ले जाते हैं जहां अच्छी कीमत मिल जाती है। इन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, एसआई अक्षय कुमार सिंह, जितेन्द्र यादव, कांस्टेबल प्रदीप मौर्या, आशुतोष सिंह, वैभव त्रिपाठी रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow