प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में सरकारी महकमा फेल, नही वसूल पा रहा राजस्व
बिना मानचित्र स्वीकृत तैयार हो गया होटल व लान, कम लोड के कनेक्शन से ज्यादा खपत है बिजली

वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में संकटमोचन मंदिर के समीप विकास प्राधिकरण के नाक के नीचे बिना मानचित्र स्वीकृत हुए लगभग बावन बिस्वा भूमि में मुहुर्त रेजीडेंसी एण्ड मैरिज लान नामक होटल व मैरिज लान बन कर तैयार हो गया, जिसमे छ: से ज्यादा वातानुकूलित कमरे हैं और वाहन पार्किंग आदि की सुविधा भी दिये जाने का आनलाइन प्रचार प्रसार किया जा रहा है, जो न तो सराय एक्ट के अन्तर्गत रजिस्टर्ड है और न ही सम्बन्धित विभागों से अनापत्ति प्रमाण ही हासिल किया गया है। जिसपर नगरनिगम द्वारा मकान नं. बी 31/34 आवंटित किया गया है।
सूत्रो की माने तो जानकारी के बाद भी विकास प्राधिकरण चुप्पी साधे हुए है। वहीं बगल में स्थित मकान नं. बी 31/34-ए वासु देवी, महाबीर प्रसाद के नाम दर्ज है जिसका भुगतान लगभग पांच लाख रूपया से ज्यादा का बकाया है जिसकी कुर्की के लिए नगरनिगम द्वारा सन 2023 में नोटिस चस्पा किया था। परन्तु अब तक नगरनिगम राजस्व वसूलने में विफल है। नगरनिगम कर्मचारी राजेश ने बताया कि मकान नं. बी 31/34-ए वासु देवी, महाबीर प्रसाद के नाम दर्ज भवन की राजस्व वसूली नही हो पाया है और उसके समीप स्थित लगभग बावन बिस्वा क्षेत्रफल में फैला मकान नं. बी 31/34 कृष्णकान्त गुप्ता आदि के नाम दर्ज है, जिसका पुराने असिसमेंट के आधार पर प्रतिवर्ष चार सौ छियालीस रूपये अदा किया जा रहा था, जिसका नया असिसमेंट पूर्व सन 2014 से अब तक करके राजस्व वसूला जा रहा है।
सूत्रों की माने तो उक्त भवन सं. बी 31/34 में कम लोड का बिद्युत कनेक्शन लिया गया है और उस कनेक्शन से होटल व मैरिज लान में बिजली आपूर्ति की जा रही है, इतना ही नही होटल संचालक साईंबाबा मंदिर के समीप इर्द-गिर्द दुकानदारो को भी बिजली बिक्रय कर रहा है। जानकारी के बाद भी बिद्युत विभाग मौन है।
What's Your Reaction?






