वाराणसी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दक्षिणी विधानसभा वाराणसी के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी का सफाई अभियान रविवार को भी जारी रहा
वाराणसी ( varanasi )3 जुलाई । आजादी के अमृत महोत्सव में दक्षिणी विधानसभा वाराणसी के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 2 जून से 15 अगस्त तक लगातार 75 दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। लगातार स्वच्छता के आज 32 दिन पूरे हुए। आज स्वच्छता के 32 वें दिन अग्रसेन महाजन इंटर कॉलेज के आसपास के गलियों में भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं के साथ के गलियों में स्वच्छता किया गया।
वाराणसी ( varanasi )3 जुलाई । आजादी के अमृत महोत्सव में दक्षिणी विधानसभा वाराणसी के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 2 जून से 15 अगस्त तक लगातार 75 दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
लगातार स्वच्छता के आज 32 दिन पूरे हुए।
आज स्वच्छता के 32 वें दिन अग्रसेन महाजन इंटर कॉलेज के आसपास के गलियों में भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं के साथ के गलियों में स्वच्छता किया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 7:30 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता एकत्रित हुए और स्वच्छता किया। इस दौरान कार्यकर्ता स्वच्छ काशी स्वस्थ काशी, हम सब ने यह ठाना है काशी को स्वच्छ बनाना है आदि नारे लगा रहे थे।
कार्यक्रम के दौरान घर घर लोगों से संपर्क करके सिंगल यूज प्लास्टिक नो प्रयोग करने हेतु आग्रह किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर डॉक्टर नीलकंठ तिवारी मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री प्रियांशु तिवारी भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री श्री संदीप केसरी सोनू साहब लाल सेठ शंकर साहू विभूति मिश्रा बनवारी गुप्ता आर्यन पंड्या मुनमुन गुप्ता बालाजी राय मनोज यादव डब्ल्यू श्रीवास्तव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
What's Your Reaction?