अमृत महोत्स्व के तहत शहर दक्षिणी केविधायक डॉ नीलकंठ तिवारी का सफाई अभियान जारी रविवार को भी लगाया झाड़ू

varanasi वाराणसी 19 जून।आजादी के अमृत महोत्सव में दक्षिणी विधानसभा के विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में 2 जून 2022 से 15 अगस्त 2022 तक चलाए जा रहे 75 दिवसीय स्वच्छता अभियान के क्रम में आज 18 वें दिन जैतपुरा वार्ड के विभिन्न मोहल्ले एवं गोपाल बाग व्यायामशाला में स्वच्छता किया गया।

varanasi वाराणसी 19 जून।आजादी के अमृत महोत्सव में दक्षिणी विधानसभा के विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में 2 जून 2022 से 15 अगस्त 2022 तक चलाए जा रहे 75 दिवसीय स्वच्छता अभियान के क्रम में आज 18 वें दिन जैतपुरा वार्ड के विभिन्न मोहल्ले एवं गोपाल बाग व्यायामशाला में स्वच्छता किया गया।


पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जैतपुरा क्षेत्र पर भारी संख्या में एकत्रित हुए।वहां भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद,स्वच्छ काशी सुंदर काशी, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, का नारा लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने दुर्गा कुंड से निकलकर विभिन्न कालोनियों में घूम घूम कर स्वच्छता किया। कूड़े को एकत्रित किया और उठाया।


उसके बाद विधायक निधि से सुन्दरीकरण किए गए गोपाल बाग व्यायामशाला के पुरे परिसर की स्वच्छता करते हुए पानी से धूलाई भी किया।


कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि माननीय प्रधानमंत्री जी का स्वच्छ भारत का संकल्प है। हम सब काशीवासी उनके संसदीय क्षेत्र के निवासी हैं। हम सब उनके संकल्पों के साथ जुड़कर आजादी के अमृत महोत्सव में इस 75 दिवसीय स्वच्छता अभियान के माध्यम से व्यापक जन जागरूकता पूरे दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में अभियान के रूप में लिए हैं और काशी को स्वस्थ बनाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. नीलकंठ  तिवारी, विधायक, संदीप चौरसिया, राजेश सेठ, अभय यादव, प्रमोद यादव   सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow