ललित कला विभाग एवं जन सेवा न्यास के तत्वाधान में तीन दिवसीय कला शिविर का हुआ समापन

ललित कला विभाग एवं जन सेवा न्यास के तत्वाधान में तीन दिवसीय कला शिविर का हुआ समापन

ललित कला विभाग एवं जन सेवा न्यास वाराणसी के तत्वाधान में तीन दिवसीय कला शिविर का समापन दिनांक 27/08/2022 को विभाग के सभागार में सम्पन्न हुआ।

शिविर में 70छात्र- छात्राओं ने परिवार विषय पर लईन,रंग,ब्रश के माध्यम से भिन्न-भिन्न प्रकार के परिवारों की अभिव्यक्ति चरितार्थ किया है।
     कला शिविर में ललित कला विभाग के बीएफए एवं एमएफए के 70 छात्र-छात्राओं ने परिवार विषय पर अपनी अपनी अभिव्यक्ति के माध्यम से परिवारिक सौंदर्य को व्यक्त किया है।

शिविर में कॉटेज पेपर पर पोस्टर कलर,जलरंग एवं एक्रेलिक रंगों के माध्यम से भिन्न-भिन्न परिवारिक दृश्यों को उजागर किया है।किसी ने अपने परिवार को दिखाया है तो किसी ने शिव परिवार को तो किसी ने कृष्ण परिवार को उजागर किया है।कार्यशाला में वाराणसी के साधु,सन्यासी को भी बनाने का प्रयास किया है,जिसमें तुलसी,कबीर, रैदास को भी सम्मिलित किया है।कार्यशाला के समापन अवसर पर भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरण किया गया।इस अवसर पर सर्वश्री डॉ सुनील कुमार विश्वकर्मा डॉक्टर शत्रुघ्न प्रसाद डॉ.संजीव,डॉ. कमलेश तिवारी, राहुल गौतम,जय गुप्ता, नैंसी विश्वकर्मा, विशाल पटेल,अंकिता जयसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow