उत्तराखंड : गैरसैंण में होगा 13 से 18 मार्च तक चलने वाला बजट सत्र
उत्तराखंड सरकार का आने वाली 13 मार्च से 18 मार्च तक का बजट सत्र प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा में चलेगा।
उत्तराखंड सरकार का आने वाली 13 मार्च से 18 मार्च तक का बजट सत्र प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा में चलेगा। सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। गौरतलब है की मार्च 2021 में गैरसैंण में कोविड काल के बाद बजट सत्र कराया गया था। लेकिन वर्ष 2022 प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के चलते बजट सत्र नहीं हो पाया था।
उसके बाद जब राज्य में नयी सरकार का गठन हुआ तब जून 2022 में बजट स्तर देहरादून विधानसभा में ही आयोजित किया गया था। बजट सत्र गैरसैंण में न कराकर देहरादून में करने के पीछे सरकार ने चारधाम यात्रा का होना बताया था। सरकार की इस बात पर विपक्ष द्वारा गैरसैंण में बजट सत्र न कराने पर सरकार की आलोचना भी की गयी थी। तत्पश्चात दिसंबर 2022 में शीतकालीन सत्र भी देहरादून में ही कराया गया था। लेकिन अब उत्तराखंड सरकार ने आने वाले बजट सत्र को गैरसैंण में कराने का निर्णय लिया है।बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा।
इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा की 'गैरसैंण में बजट सत्र के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। सरकार ने बजट सत्र छह दिन चलाने का निर्णय लिया है। इस बार भी गैरसैंण में सत्र बेहतर ढंग से चलेगा।'
What's Your Reaction?