वी.एच.एन. डी. में अधिक से अधिक आधार कार्ड बनाने के कार्य का कवरेज करें-सीडीओ

वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक मंगलवार को  विकास भवन सभागार में हुआ।          भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के उपनिदेशक दुर्गेश गुप्ता द्वारा बताया गया कि जनपद में सार्वजनिक और निजी बैंकों, डाक विभाग, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, भारत संचार निगम लिo, बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, स्वास्थ्य विभाग, कामन सर्विस सेंटर तथा यू.आई.डी.ए. आई. के कुल 255 किट्स, आधार कार्ड बनाने के लिए जनपद में क्रियाशील है।

वी.एच.एन. डी. में अधिक से अधिक आधार कार्ड बनाने के कार्य का कवरेज करें-सीडीओ

वी.एच.एन. डी. में अधिक से अधिक आधार कार्ड बनाने के कार्य का कवरेज करें-सीडीओ

नगर क्षेत्र में भी कैम्प लगाकर छूटे बच्चों एवं व्यक्तियों का आधार कार्ड बनाया जाय-हिमांशु नागपाल

         वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक मंगलवार को  विकास भवन सभागार में हुआ। 


         भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के उपनिदेशक दुर्गेश गुप्ता द्वारा बताया गया कि जनपद में सार्वजनिक और निजी बैंकों, डाक विभाग, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, भारत संचार निगम लिo, बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, स्वास्थ्य विभाग, कामन सर्विस सेंटर तथा यू.आई.डी.ए. आई. के कुल 255 किट्स, आधार कार्ड बनाने के लिए जनपद में क्रियाशील है। अपेक्षा की गयी कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल कल्याण विभाग अपनी आवश्यकतानुसार


इनका नियोजन किये जाने हेतु प्रस्ताव उपलब्ध करा दें, ताकि छूटे बच्चों एवं अन्य व्यक्तियों का आधार कार्ड बनवाया जा सकें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि वी.एच.एन. डी. में अधिक से अधिक आधार कार्ड बनाने के कार्य का कवरेज करें तथा नगर क्षेत्र में भी कैम्प लगाकर छूटे बच्चों एवं व्यक्तियों का आधार कार्ड बनाया जाय।

यह भी निर्देश दिये गये कि उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी से ऐसे क्षेत्रों की सूची मांगी जाय जहां पर आधार कार्ड का कवरेज कम हैं, ताकि यहां भी संतृप्तीकरण हेतु जनपद में उपलब्ध आधार किटों का समुचित उपयोग किया जा सकें।

जिन सरकारी व निजी अस्पतालों में अपेक्षाकृत अधिक प्रसव हो रहे हैं वहां पर आधार कवरेज हेतु प्राथमिकता
पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया गया। 


         बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त ममता रानी, डिप्टी सी.एम.ओ. डा० अमित सिंह, जिला प्रबन्धक कामन सर्विस सेंटर, वरिष्ठ प्रबन्धकइण्डिया पोस्टपेमेंट्स बैंक, प्रवर डाक अधीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक तथा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी उपस्थित रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow