वाराणसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता सीबीआई और ट्राई के अधिकारी बनकर डिजिटल गो का पर्दाफाश मास्टरमाइंड गिरफ्तार
वाराणसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता सीबीआई और ट्राई के अधिकारी बनकर डिजिटल गो का पर्दाफाश मास्टरमाइंड गिरफ्तारवाराणसी पुलिस को लगातार या सूचना आ रही थी कि वाराणसी शहर में कई लोग डिजिटल अरेस्ट के शिकार होकर लाखों रुपए गवा चुके हैं वाराणसी पुलिस की साइबर से ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार सक्रिय थी विगत कई शिकायतों का निस्तारण करते हुए वाराणसी पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है जो अपने आप को सीबीआई अधिकारी और ट्राई का अधिकारी बनकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर उनके लाखे और रुपए हड़प लेता था पुलिस ने ऐसे ही मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लाखों रुपए बरामद किए हैं
तो वहीं दूसरी तरफ वाराणसी पुलिस साइबर सेल के अधिकारियों ने वह कायदा एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डिजिटल अरेस्ट का पर्दाफाश करते हुए यह बताते हुए प्रयास विज्ञप्ति जारी कर बताया कि
फर्जी ट्राई अधिकारी/सी.बी.आई. अधिकारी बनकर डिजिटल हाउस अरेस्टिंग कर साइबर ठगी करने वाले अन्तराष्ट्रीय चाइनीज गैंग का मास्टर मांइड PROXY गिरफ्तार, उनके कब्जे से मोबाइल व नकदी बरामद।
दिनाक 04.12.2024 को वादी श्री अनुज कुमार यादव पुत्र स्व० इन्द्रदेव यादव निवासी माधव नगर कालोनी, सारनाथ, कमिश्नरेट बाराणसी द्वारा थाना हाजा पर उपस्थित होकर प्रार्थनापत्र इस आशय से प्रस्तुत किया गया कि साइबर अपराधियों द्वारा उनके साथ फर्जी ट्राई अधिकारी/सी.बी.आई. अधिकारी बनकर उनकी डिजिटल हाउस अरेस्टिंग कर उनके साथ कुल करीब 98 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली गयी है। जिसपर थाना हाजा पर मु०अ०सं० 124/2024 धारा 308(2), 318(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बी.एन.एस. व 66 डी आई.टी. एक्ट पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम धाना विजय कुमार यादव द्वारा की जा रही है।
उक्त प्रकरण के दृष्टिगत श्री मोहित अग्रवाल पुलिस आयुक्त कमि) वाराणसी एवं श्री प्रमोद कुमार पुलिस उपायुक्त अपराध कमि० वाराणसी के निर्देशन मे तथा सुश्री श्रुति श्रीवास्तव अपर पुलिस उपायुक्त कमि० वाराणसी व श्री गौरव कुमार सहायक पुलिस आयुक्त कमि० बाराणसी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उक्त घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के क्रम में वाराणसी से पटना में सलिप्त डिजिटल हाउस ओस्टिंग कर साइबर ठगी करने वाले अन्तराष्ट्रीय चाइनीज गैंग का मास्टर मांइड PROXY को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, व नकदी बरामद की गयी है।
अपराध करने का तरीका-
साइबर अपराधियों द्वारा सर्वप्रथम फर्जी ट्राई अधिकारी सी.बी.आई. अधिकारी बनकर लोगों को उनक मोबाइन नं० पर वर्चुवल नं0 से काल कर उनके नाम पर फर्जी सिम के जारी होने तथा उस सिम का अवैध गतिविधियों में लिप्त होने का झांसा देते हुए उनकी डिजिटल हाउस ओस्टिंग कर वेरीफिकेशन के नाम पर तथाकथित आर.बी.आई. के बैंक खातो में पैसा ट्रान्सफर कर लिया जाता है। उन पैसो को साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी गेमिंग एप्लीकेशन में यूजर्स को पेआउट के नाम पर ट्रान्सफर कर दिया जाता है। इस तकनीकि में साइबर अपराधियों द्वारा ई.सी.एस. व ई.आई.पी. सर्विसेज का इस्तेमाल करते हुए ओटीपी प्राप्त करने के लिए एसएमएस फार्डरवर एप्लीकेशन जैसे ड्रैगन एसएमएस आदि का प्रयोग किया जाता है। तथा अपनी पहचान छिपाने के उदेश्य से इस तरह की पटना में फर्जी म्यूल बैंक खातो, फर्जी सिम कार्ड व डिजिटल फुटप्रिंट से बचने के लिए वर्चुवल मशीन का प्रयोग किया जाता है। गिरफ्तार अभियुक्त निजाम अहमद उर्फ प्राक्सी के द्वारा अपने नीचे तीन से चार लेयर में एजेन्ट रखा गया है जिनसे बैंक में खाता खुलवाना, उन बैंक खातों में इन्टरनेट बैंकिग आदि बनाना तथा खाताधारको को विभिन्न राज्यों में अपनी सुविधानुसार ले जाकर उनके बैंक खातों की टेस्टिंग कराना जैसे आदि कार्य कराया जाता है उपरोक्त के माध्यम से एक्सेस प्राप्त करने के पश्चात अभियुक्त प्राक्सी के द्वारा अपने विदेशी साथियों के साथ मिलकर वर्चुअल मशीन से साइबर ठगी के पैसों को गेमिंग एप्लीकेशन में ट्रान्सफर कर दिया जाता है।
पूर्व मे गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
. संदीप कुमार पुत्र एस करन लाल निवासी गौशालापुरवा, थाना रामकोटी, जनपद सीतापुर, उ०प्र०,
1 2. अभिषेक जायसवाल पुत्र कृष्ण जनम जायसवाल निवासी चकिया, जनपद- चन्दौली, उ०प्र०,
3. विकास सिंह पटेल पुत्र दिनेश कुमार सिंह पटेल निवासी हातीपुर थाना चुनार, जनपद- मिर्जापुर, उ०प्र०,
4. कुनाल सिंह पटेल पुत्र शिवशंकर निवासी मगरहा थाना चुनार, जनपद मिर्जापुर, उ०प्र०,
5. संजय यादव पुत्र स्वः) चन्द्रदेव यादव निवासी ग्राम लालपुर, पो० जलालपुर, जनपद जौनपुर, उ०प्र०, .6 हर्ष मिश्रा पुत्र स्व० अनुराग मिश्रा निवासी ग्राम फूलहा, थाना रामगढ़, थाना चुनार, जनपद मिर्जापुर, उ०प्र०
7. नितिन सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट खानपुर, धाना चुनार, जनपद मिर्जापुर, उ०प्र०
8. इकबाल खान पुत्र स्वः। बलील अहमद निवासी- म०नं0 23/7 कबीर नगर कालोनी, दूर्गाकुंड थाना भेलुपुर, जनपद कमि० वाराणसी, उ०प्र०
9. मो० आदिल खान पुत्र श्री नजस्टीन खान ग्राम बेलबीर पोस्ट व थाना चुनार, जनपद मिर्जापुर, उ०प्र०
10. दिनेश कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम पूरेलला थाना नेवडिया जनपद जौनपुर उ०प्र० उम्र करीन 32 वर्ष।
11- राजेश चैधरी पुत्र स्व० केदार चैधरी निवासी गढ़ा सैनी थाना बक्सा जनपद जौनपुर उ०प्र० उम्र करीब 44 वर्ष।
…
What's Your Reaction?