वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने किया तिहरे हत्याकांड का खुलासा दामाद ही निकला सास पत्नी और साली का हत्यारा

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने किया तिहरे हत्याकांड का खुलासा दामाद ही निकला सास पत्नी और साली का हत्यारा वाराणसी :- घटना के बारे में बताया जाता है कि राजातालाब थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर गांव में 12 जनवरी को एक बंद मकान में दो महिलाओं और एक पुरुष की लाश मिली थी पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू की थी जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी वैसे वैसे मामला बड़ा हीरा समय बनता चला गया पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच क्रम में यह पाया कि घटना के समय मृतका का दामाद घटनास्थल के आसपास ही मोबाइल के साथ घूमता नजर आया है

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने किया तिहरे हत्याकांड का खुलासा दामाद ही निकला सास पत्नी और साली का हत्यारा
 वाराणसी :- घटना के बारे में बताया जाता है कि राजातालाब थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर गांव में 12 जनवरी को एक बंद मकान में दो महिलाओं और एक पुरुष की लाश मिली थी पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू की थी जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी वैसे वैसे मामला बड़ा हीरा समय बनता चला गया पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच क्रम में यह पाया कि घटना के समय मृतका का दामाद घटनास्थल के आसपास ही मोबाइल के साथ घूमता नजर आया है

अपने सर्विलेंस को और मजबूत करते हुए पुलिस ने यह पाया कि अपना लोकेशन छुपाने के लिए दामाद अरविंद गुप्ता लगातार अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दे रहा था और कभी-कभी ऑन करता था लेकिन आखिरकार पुलिस ने अरविंद गुप्ता को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूछताछ में जो घटना के पीछे के कारण जाने वह काफी चौंकाने वाले थे पुलिस के अनुसार पुलिस ने पूछताछ में यह पाया कि मृतका रानी देवी काअवैध संबंध किसी ओझा से था जिसके कारण उसका पति गांव से कुछ दूर दूसरे गांव में मकान बनाकर रहता था

मृतका की पुत्री पूजा का संबंध भी उसी ओझा से हो गया था जिसको लेकर पति अरविंद गुप्ता से आए दिन तकरार और मारपीट हुआ करती थी इस बात को लेकर दोनों में कई बार तकरार भी हुआ था और पूजा अपने मायके में ही रहने लगी आपसी पंचायत के बाद कुछ देने के लिए पूजा ससुराल भी गई

लेकिन कोई ना कोई बहाना बनाकर वह अपने मायके मिलकर पूरा करने लगी इस बात से नाराज पति अरविंद गुप्ता इसकी शिकायत अपनी सास से करता था लेकिन सास का संबंध भी उसी ओझा से था जिससे उसकी बेटी का संबंध था दोनों के इसी नाजायज संबंध के कारण दामाद अरविंद का घटना के दिन सांसे बहुत और गाली गलौज हुआ गाली गलौज के दौरान गुस्से में आकर अरविंद ने सांस पर डंडे से सर पर प्रहार कर दिया

अपनी मां को पीटता देख पूजा अपनी मां को बचाने के लिए अपने पति पर धारदार हंसने से हमला कर दी जिससे नाराज पति अरविंद गुप्ता ने अपनी पत्नी को धक्का देते हुए उसके सर पर भी रॉड से प्रहार कर दिया इस दौरान बाहर बात कर रहे साले मनोज अभी अपने मां और बहन को पीटता देख जीजा पर कुर्सी से हमला किया इस हमले में अरविंद ने अपने साले पर भी डंडे से मार कर अधमरा कर दिया उसके बाद उसी धारदार हथियार से अपनी पत्नी पूजा और साले का गला काटकर मौत की नींद सुला कर दरवाजा खोल कर भाग गया

2 दिन बाद जब पुलिस ने आकर दरवाजा खुलवाया तो अंदर दोनों की लाश देखकर पुलिस भी सन्न रह गई और इस सनसनी पूर्ण हुई घटना को पुलिस ने चुनौतीपूर्ण लेते हुए सर्विलांस क्राइम ब्रांच और स्थानीय मुद्दों के सारे अभियुक्त और आरोपी तक पहुंचने में जुटी रही

      तमाम साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस ने यह पाया कि दामाद अरविंद गुप्ता ही इस घटना में मुख्य आरोपी और घटना को कार्य किया है इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस टीम के माध्यम से अरविंद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया

और आज मीडिया के सामने पेश किया मीडिया के सामने भी अरविंद गुप्ता ने अपनी पत्नी को चरित्रहीन बताते हुए अपने बचाव में घटना का होना स्वीकार किया अरविंद का मानना था कि उसकी पत्नी न सिर्फ चरित्रहीन थी बल्कि उससे के बच्चों का भी देखभाल ढंग से नहीं करती थी जिसके कारण यह एक बड़ी समस्या खड़ी होती थी और इसको लेकर आए दिन दोनों में तकरार मारपीट हुआ करता था

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow